Sachin Pilot Jan Sangarsh Yatra: जनसंघर्ष यात्रा के समापन के मौके पर सचिन पायलट ने तीखे तेवर दिखाए. सोमवार को जनसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मंच से चुनौती दे दी. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्षों को याद दिलाते हुए जनता के सामने अगले कदम का भी ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार अगर 3 मांगे नहीं मानती है तो वह आंदोलन करेंगे. इन मांगों में वसुंधरा राजे सरकार में कथित भ्रष्टाटार के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच, आरपीएससी भंग कर नई व्यवस्था कायम करने और पेपर लीक में पीड़ित छात्रों को आर्थिक मुआवजा शामिल है.
ADVERTISEMENT
सभा को संबोधन करने के दौरान वह रूआंसे भी हो गए. उस समय भावुक होते हुए कहा कि मुझको और मेरे परिवार को राजनीति में 40-45 साल हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने सभा में खलल डालने का भी आरोप लगा दिया. पायलट ने कहा कि आप इंटरनेट बंद करो या बिजली बंद करो, कुछ होने वाला नहीं है. केंद्र में मुझे बहुत मौके मिले. प्रदेश की जनता जानती है कि मेरे काम करने के तरीके में मेरा घोर विरोधी भी उंगली नहीं उठा सकता.
पेपर लीक के मामले पर बोलते हुए कहा कि जब नागौर में मैंने पेपर लीक का मामला उठाया तो कहा गया कि कोई अधिकारी इसमें शामिल नहीं है. जांच से पहले ही ऐलान कर दिया गया. लेकिन अब आरपीएससी सदस्य अरेस्ट हुआ है. कहा जा रहा है कि कानून अपना काम करेगा, तो फिर तो मछली छोटी हो या बड़ी, पक्षपात नहीं चलेगा.
देखिए पूरा वीडियो, जब भावुक हो गए पायलट
ADVERTISEMENT