Sadhvi Prem Baisa Death: राजस्थान के जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. मौत से करीब एक साल पहले हमारे सहयोगी आज तक को दिए इंटरव्यू में साध्वी बेहद भावुक और आहत नजर आई थीं. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारा था और अग्नि परीक्षा देने तक की बात कही थी. इस बीच बुधवार को उनकी मृत्यु की खबर सामने आ गई. इसके बाद से अब उनका ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
इंटरव्यू में साध्वी ने क्या कहा था?
इंटरव्यू के दौरान साध्वी ने कहा था कि ''कुछ असामाजिक तत्वों ने षड्यंत्र के जरिए वीडियो वायरल कर दाग केवल मेरे चरित्र पर ही नहीं बल्कि इस भगवे पर व सनातन संस्कृत पर भी लगाया है. मेरा सभी संत महात्माओं से अर्ज है कि मेरी अग्नि परीक्षा के लिए स्थान व तारीख निश्चित करके मुझे कृतार्थ करें और प्रकृति ने मुझे अग्नि परीक्षा के लिए निमित बनाया है. मैं अग्नि परीक्षा देकर के पूरी दुनिया में सनातन धर्म की ताकत बताऊंगी कि सनातन धर्म में कितनी ताकत है.''
बुधवार को हुई थी मौत
गौरतलब के अनुसार, बुधवार शाम करीब 5:30 बजे परिजन साध्वी प्रेम बाईसा को पाल रोड स्थित प्रेक्षा अस्पताल लेकर पहुंचे थे. अस्पताल के संचालक डॉ. प्रवीण जैन ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी. डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बावजूद परिजन शव को एमडीएम अस्पताल ले जाने के बजाय वापस बोरानाडा स्थित उनके आश्रम लेकर चले गए.
सूचना मिलते ही बोरानाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सब-इंस्पेक्टर हेमराज ने उस कमरे को सीज कर दिया जहां साध्वी रहती थीं. देर रात आश्रम पर समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने जमकर नारेबाजी की. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने समझाइश की और रात करीब 1 बजे शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
ADVERTISEMENT

