Sadhvi Prem Baisa Case: राजस्थान की जानी-मानी युवा साध्वी प्रेम बाईसा की अचानक हुई मौत ने सबको चौंका दिया है. 25 साल की उम्र में उनकी संदिग्ध मौत ने कई ऐसे सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनका जवाब अभी तक किसी के पास नहीं है. पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन पिता के कुछ फैसलों और सोशल मीडिया पर पोस्ट हुए सुसाइड नोट ने मामले को और भी उलझा दिया है.
ADVERTISEMENT
वो आखिरी 30 सेकंड...
खबर है कि 28 जनवरी की शाम को प्रेम बाईसा की तबीयत थोड़ी खराब हुई थी. डॉक्टर के पास जाने के बजाय उनके पिता ने एक कंपाउंडर से उन्हें इंजेक्शन लगवाया गया. हैरानी की बात यह है कि इंजेक्शन लगने के मात्र 30 सेकंड के भीतर उनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. आखिर उस इंजेक्शन में ऐसा क्या था, जिसने पल भर में उनकी जान ले ली?
कंपाउंडर से क्यों लिया इंजेक्शन?
यही सवाल अब सबसे बड़ा बन गया है. साध्वी के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं थी. वह पहले भी उसी अस्पताल में इलाज करवाती थीं. फिर आखिर ऐसा क्या हुआ कि इस बार डॉक्टर की जगह कंपाउंडर से इंजेक्शन लगवाया गया?
पिता की भूमिका पर क्यों उठे सवाल?
इस घटना के बाद सबसे ज्यादा चर्चा साध्वी के पिता वीरमनाथ की हो रही है. जब लोग और अनुयायी मौत का सच जानने के लिए पोस्टमार्टम की मांग कर रहे थे तो पिता ने इसके लिए मना कर दिया. अब सवाल ये है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया?
इतना ही नहीं, बेटी की मौत के करीब 4 घंटे बाद साध्वी के ही इंस्टाग्राम अकाउंट से एक 'सुसाइड नोट' शेयर किया गया. सबसे चौंकाने वाली बात यह है बाद में पिता ने खुद माना कि उन्होंने ही अपने एक साथी से कहकर यह पोस्ट करवाया था. सवाल यह है कि बेटी की मौत के गम के बीच पिता को सुसाइड नोट पोस्ट करने की इतनी जल्दी क्यों थी? और वो नोट उनके पास आया कहां से?
क्या नोट पहले से मौजूद था?
अगर मान भी लिया जाए कि यह सुसाइड नोट असली है तो सवाल उठता है कि क्या पिता को पहले से इसकी जानकारी थी? क्या साध्वी मानसिक तनाव में थीं? इन सवालों पर पिता साफ जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं.
क्या वायरल वीडियो बना मौत की वजह?
साध्वी के सुसाइड नोट में 'इंसाफ' और 'अग्निपरीक्षा' जैसे शब्दों का इस्तेमाल हुआ है. दरअसल, पिछले साल जुलाई में उनका एक निजी वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर उन्हें काफी बदनाम करने की कोशिश की गई थी. साध्वी ने तब कहा था कि उनके अपने ही कुछ लोगों ने उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए यह साजिश रची थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल पुलिस की पूरी जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई है. अगर रिपोर्ट में जहर या किसी गलत इंजेक्शन की पुष्टि होती है तो केस की दिशा पूरी तरह बदल सकती है.
5 अनसुलझे सवाल
- कंपाउंडर से क्यों लिया इंजेक्शन?
- सुसाइड नोट पोस्ट करने की इतनी जल्दी क्यों थी?
- वो नोट उनके पास आया कहां से?
- क्या नोट पहले से मौजूद था?
- पिता ने पोस्टमार्टम से क्यों इनकार किया?
रहस्य अब भी बरकरार
लोग पिता की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाने की बात कह रहे हैं. लेकिन सच्चाई क्या है, यह अभी साफ नहीं है. साध्वी प्रेम बाईसा की मौत से जुड़ें कई ऐसे सवाल हैं, जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT

