Sanwaliya Seth Mandir Chittorgarh: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला निवासी एक व्यवसायी ने मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर में अपनी मन्नत पूरी होने पर ऐसी अनोखी भेंट चढ़ाई कि लोग हैरान रह गए. उन्होंने 56 भोग के साथ चांदी से बना पेट्रोल पंप भेंट किया. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
ADVERTISEMENT
मांगी अनोखा मन्नत
डूंगला के इस करोबारी के पुत्र ने पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए आवेदन किया था. लेकिन कई बाधाओं आ रही थी. जिस कारण सफलता नहीं मिल रही थी. ऐसे में हताशा के बीच उन्होंने श्री सांवलिया सेठ के दरबार में मन्नत मांगी और कहा कि अगर उनका कार्य सिद्ध हो गया तो वे ठाकुर जी को 56 भोग के साथ चांदी से निर्मित पेट्रोल पंप की प्रतिमा भेंट करेंगे.
मन्नत हुई पूरी
बताया जा रहा है कि मन्नत मांगने के कुछ ही दिनों बाद श्री सांवलिया सेठ ने उनकी प्रार्थना सुन ली. कराेबारी के पुत्र को बड़ी सादड़ी क्षेत्र में "सांवरिया फिलिंग स्टेशन" के नाम से पेट्रोल पंप शुरू करने की अनुमति मिल गई. इसके बाद उन्होंने इसका विधिवत उद्घाटन किया.
चांदी का पेट्रोल पंप किया भेंट
मन्नत पूरी होने की खुशी में करोबारी परिवार ने चांदी से बना पेट्रोल पंप तैयार करवाया. इसके बाद वो डीजे की धुन पर नाचते-गाते और नगर भ्रमण करते हुए वे श्री सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने ठाकुर जी को 56 भोग अर्पित किए और चांदी के पेट्रोल पंप की प्रतिमा भेंट की. इस दौरान मंदिर परिसर सांवलिया सेठ के जयकारों से गूंज उठा.
सोशल मीडिया पर वायरल
इस अनोखी भेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. लोग इस व्यवसायी की भक्ति और उनके अनोखे अंदाज की सराहना कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT