Saras Milk Rate: राजस्थान में 'सरस डेयरी' ने लोगों को दिया बड़ा झटका, बढ़ाएं दूध के दाम, देखें नई कीमतें

Saras Milk Rate: राजस्थान में दूध की कीमतों में वृद्धि का ऐलान किया गया है. जयपुर डेयरी ने सरस के दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. नई कीमतें 11 अगस्त की शाम से लागू होंगी. 

saras milk

saras milk

राजस्थान तक

• 08:03 AM • 10 Aug 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सरस का दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ

point

नई कीमतें 11 अगस्त से लागू होंगी

point

बूथ संचालकों का कमीशन 3 फीसदी बढ़ा

Saras Milk Rate: राजस्थान में दूध की कीमतों में वृद्धि का ऐलान किया गया है. जयपुर डेयरी ने 'सरस' दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. नई कीमतें 11 अगस्त की शाम से लागू होंगी. वर्तमान में सरस टोंड (नीला) 50 रुपए लीटर, स्टैंडर्ड (हरा) 56 रुपए लीटर, गोल्ड 64 रुपए लीटर और डीटीएम 42 रुपए लीटर मिल रहा है.

Read more!

बढ़ी हुई कीमतें लागू होने के बाद सरस टोंड (नीला) 52 रुपए लीटर, स्टैंडर्ड (हरा) 58 रुपए लीटर, गोल्ड 66 रुपए लीटर और डीटीएम 44 रुपए लीटर हो जाएगी. डेयरी प्रशासन ने बूथ संचालकों का कमीशन भी 3 फीसदी बढ़ाया है, जिससे अब 1.56 रुपए प्रति लीटर कमीशन मिलेगा.

ये होंगी नई कीमत

वर्तमान में सरस टोंड (नीला) 50 रुपए लीटर, स्टैंडर्ड (हरा) 56 रुपए लीटर, गोल्ड 64 रुपए लीटर और डीटीएम 42 रुपए लीटर मिल रहा है. बढ़ी हुई कीमतें लागू होने के बाद सरस टोंड (नीला) 52 रुपए लीटर, स्टैंडर्ड (हरा) 58 रुपए लीटर, गोल्ड 66 रुपए लीटर और डीटीएम 44 रुपए लीटर हो जाएगा. 

इन जिलों में लागू होगी नई कीमत

डेयरी प्रशासन ने बूथ संचालकों का कमीशन भी 3 फीसदी बढ़ाया है, जिससे अब 1.56 रुपए प्रति लीटर कमीशन मिलेगा. वहीं जयपुर डेयरी के एमडी मनीष फौजदार ने बताया दूध की बढ़ी हुई कीमतें राजधानी जयपुर समेत जयपुर ग्रामीण, दूदू, दौसा कोतपूतली-बहरोड़ में भी लागू होगी.
 

    follow google newsfollow whatsapp