चित्तौड़गढ़: सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल और लेडी टीचर की ये हरकत CCTV में हुई कैद, वीडियो आया सामने

chittorgarh viral video : इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कूल टीचर प्रिंसिपल के चेंबर में प्रवेश करती है. प्रिंसिपल पहले दरवाजे पर जाकर मुआयना करता है.

NewsTak

तस्वीर: राजस्थान तक.

मोहित गुर्जर

20 Jan 2025 (अपडेटेड: 20 Jan 2025, 06:08 PM)

follow google news

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने का वीडियो सामने आया है. यहां स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर की गंदी हरकत सीसीटीवी मैं कैद हो गई है जो अब वायरल हो रही है. इस वीडियो को देखने के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है. उन्होंने प्रिंसिपल और टीचर दोनों को बर्खास्त करने की मांग की है. मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के ने कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है. 

Read more!

इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि लेडी टीचर प्रिंसिपल के चेंबर में प्रवेश करती है. प्रिंसिपल पहले दरवाजे पर जाकर मुआयना करता है. देखता है कि कोई देख तो नहीं रहा है. इसके बाद वो लेडी टीचर की ओर इशारा करता है. फिर दोनों आपस में गंदी हरकतें करने लगते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) चित्तौड़गढ़ ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड रहने के दौरान इनका मुख्यालय राशमी और बेगूं में रहेगा. 

एक दो नहीं कई वीडियो आए सामने 

स्कूल के प्रिंसिपल अरविंद व्यास और महिला टीचर के एक दो नहीं बल्कि कई वीडियो सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि ये पहली बार नहीं है. लेडी टीचर प्रिंसिपल के चेंबर में अक्सर जाती थी. उसके बाद दोनों आए दिन अश्लील हरकतें करते थे.  दावा किया जा रहा है कि इन दोनों के दर्जनों वीडियो हैं जिनमें आपत्तिजनक हाल में दोनों को देखा जा रहा है. 

शंका हुई तो चुपके से लगाया गया सीसीटीवी 

जब प्रिंसिपल और लेडी टीचर की हरकतों पर दूसरे शिक्षकों को संदेह हुआ तो प्रिंसिपल के चेंबर में गुप्त रूप से सीसीटवी लगवाया गया. इस बात की भनक प्रिंसिपल और लेडी टीचर को नहीं लग पाई. इधर सीसीटीवी की नजरों से बेखबर प्रिंसिपल और लेडी टीचर आशिकी फरमाते रहे. इसी बीच इनके वीडियो वायरल हो गए. 

वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल और आसपास के इलाके के साथ ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.  लेडी टीचर शादीशुदा है और उसका पति किसी फैक्ट्री में काम करता है. वहीं प्रिंसिपल गंगरार का निवासी है. 

यहां देखें वीडियो

यह भी देखें: 

कार में युवती के साथ गंदी करतूत वाले 'बाबा बालकनाथ' कौन हैं? जानिए इनकी पूरी कहानी
 

    follow google newsfollow whatsapp