भीलवाड़ा: थप्पड़ कांड वाले SDM छोटू लाल के खिलाफ कई बार हो चुका है एक्शन, 2 शादी और विवादों की क्या है पूरी कहानी?

राजस्थान के एसडीएम छोटू लाल शर्मा का विवादों से चोली-दामन का साथ. CNG पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारने के बाद पत्नी विवाद और एपीओ हिस्ट्री चर्चा में.

SDM Chhotu Lal Sharma, Rajasthan SDM Controversy, Petrol Pump Slap Case, Banswara SDM News, Bhilwara SDM APO History
CNG पंप पर SDM छोटू लाल शर्मा को कर्मचारी ने मारा थप्पड़.

शरत कुमार

23 Oct 2025 (अपडेटेड: 23 Oct 2025, 06:07 PM)

follow google news

भीलवाड़ा में CNG पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारकर विवादों में आए राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी (SDM) छोटू लाल शर्मा तीन बार अपने पद से हटाए जा चुके हैं यानी एपीओ हो चुके हैं. यही नहीं इनकी शादी को लेकर भी ये विवादों में रहे हैं. 

Read more!

साल 2017 में जब छोटू लाल भीलवाड़ा जिले के मांडल उपखंड में SDM थे तब एक कैंप में तत्कालीन पंचायत समिति विकास अधिकारी गिरिराज मीणा से सार्वजनिक रूप से तकरार हो गई थी. इसके लिए इन्हें APO किया गया था. इसी साल एक खनन कार्यवाही को लेकर इन्हें कार्मिक विभाग की तरफ से APO किया गया था.

टोंक में उपखंड अधिकारी रहे छोटू लाल शर्मा साल 2018 में भी APO या पद से हटाए गए थे. बताया जा रहा है कि तब पैसे लेकर भागने के आरोप में अपने घर पर चपरासी से मारपीट की थी. इसे लेकर टोंक में इनके खिलाफ बड़ा प्रदर्शन हुआ था. कहा गया कि रिश्वत के पैसे SDM के घर देने की बजाय चपरासी लेकर भाग गया था. 

 बांसवाड़ा पोस्टिंग में पत्नी से विवाद 

छोटूलाल शर्मा बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा व आनंदपुरी क्षेत्र में एसडीएम रह चुके हैं. जब बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए उसे दौरान एसडीएम छोटू लाल के खिलाफ कलिंजरा थाने में उसने पत्नी के खिलाफ चोरी और डिवोर्स का मामला दर्ज कराया था. बताया जा रहा है कि इनकी पहली पत्नी पूनम शर्मा से इनका तलाक हो चुका है. पूनम और छोटू लाल से दो बच्चे हैं जो मां के पास रहते हैं. दूसरी पत्नी दीपिका व्यास हैं जिनसे एक बच्चा है. 

दूसरी पत्नी ने CNG पंपकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप 

इधर मामले ने तूल पकड़ा तो दूसरी पत्नी दीपिका व्यास ने सीएनजी पंपकर्मियों पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं. दीपिका व्यास ने CNG पंप कर्मी के खिलाफ छेड़छाड़ की FIR दर्ज करवाई है. शिकायत में कहा है कि CNG पंपकर्मी ने मुझे आंख मारी, जिससे मेरे पति को गुस्सा आया और उन्होंने कर्मचारी को डांट लगाईं. कर्मचारी इसके बाद हमारी गाड़ी को छोड़कर पीछे खड़ी गाड़ी में पेट्रोल भरने लगा. फिर बोलने लगा कि क्या माल लग रही है. मेरे पति ने विरोध किया तो उनपर तीन लोगों ने हमला कर दिया.

यहां देखें मामले का CCTV

यह भी पढ़ें:  

'मैं SDM हूं हटा इसको...' फिर CNG पंप पर कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, जवाब में दूसरे कर्मी ने अधिकारी को पीटा, वीडियो वायरल
 

    follow google news