'Send Your Pics' कोटा में छात्राओं को अश्लील मैसेज करने वाले कॉलेज प्रिंसिपल की चैट लीक! सरकार ने मांगी रिपोर्ट

Kota Principal Chat Leak: राजस्थान के कोटा में एक सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगे हैं. छात्राओं ने आरोप लगया है कि कि प्रिंसिपल व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजता था. बातचीत न करने पर उन्हें फेल करने की धमकी देता था.

Kota Principal Chat Leak

Kota Principal Chat Leak

चेतन गुर्जर

17 Apr 2025 (अपडेटेड: 17 Apr 2025, 02:00 PM)

follow google news

Kota Principal Chat Leak: राजस्थान के कोटा में एक सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगे हैं. छात्राओं ने आरोप लगया है कि कि प्रिंसिपल व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजता था. बातचीत न करने पर उन्हें फेल करने की धमकी देता था. जब शिकायत का असर नहीं हुआ, तो छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और कॉलेज परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया गया.

Read more!

छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल उन्हें बार-बार अपने कमरे में बुलाता था. गार्ड को बाहर तैनात रखा जाता ताकि कोई अंदर न आए. व्हाट्सएप पर बातचीत के लिए दबाव बनाया जाता और बात न मानने पर धमकियां दी जातीं. एक छात्रा ने बताया, "वो कहते थे, चैट नहीं करोगी तो नंबर काट दूंगा."

सामने आई चैट

कोई कार्रवाई नहीं, भड़के छात्र

छात्राओं ने पहले विभागीय अधिकारियों को शिकायत दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इससे नाराज छात्रों ने मंगलवार को कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि अगर 24 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरेंगे.

'प्रिंसिपल को बचाया जा रहा है'

छात्राओं का यह भी आरोप है कि प्रिंसिपल को बचाने की कोशिश की जा रही है. सिर्फ जांच समिति बनाकर मामले को टालने की कोशिश हो रही है. छात्राओं की मांग है कि कॉलेज में महिला प्रिंसिपल की नियुक्ति हो और महिला स्टाफ की संख्या बढ़ाई जाए.

सरकार ने मांगी रिपोर्ट

बढ़ते विवाद के बीच सरकार हरकत में आई है. कॉलेज शिक्षा विभाग ने पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है और 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की है. छात्रों को आश्वासन दिया गया है कि सख्त कार्रवाई होगी.

सोशल मीडिया पर भी मचा बवाल

प्रिंसिपल की हरकतों को लेकर सोशल मीडिया पर भी बवाल मचा हुआ है. कई छात्रों ने चैट के स्क्रीनशॉट और अनुभव शेयर किए हैं. आम लोगों में भी इस घटना को लेकर नाराजगी है.
 

    follow google newsfollow whatsapp