JLF 2023: जावेद अख्तर पर बोलीं शबाना आजमी, कहा- उनमें रोमांस नाम की एक हड्डी तक नहीं

Jaipur Literature Festival: साहित्य के महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) की शुरुआत हो चुकी है. देश विदेश के साहित्यकार, गीतकार और बुद्धिजीवियों को देखने और सुनने लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. शुक्रवार को जेएलएफ में गीतकार जावेद अख्तर और एक्ट्रेस शबाना आजमी की बातचीत भी चर्चा का विषय रही. जावेद साहब ने बॉलीवुड के […]

NewsTak

राजस्थान तक

• 10:04 AM • 20 Jan 2023

follow google news

Jaipur Literature Festival: साहित्य के महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) की शुरुआत हो चुकी है. देश विदेश के साहित्यकार, गीतकार और बुद्धिजीवियों को देखने और सुनने लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. शुक्रवार को जेएलएफ में गीतकार जावेद अख्तर और एक्ट्रेस शबाना आजमी की बातचीत भी चर्चा का विषय रही. जावेद साहब ने बॉलीवुड के सैकड़ों रोमांटिक गाने और पटकथाएं लिखी हैं. लेकिन इस दौरान शबाना आजमी ने जावेद अख्तर के रोमांटिक होने के सवाल पर कहा कि उनमें रोमांस नाम की एक हड्डी तक नहीं है. इस दौरान दोनों हस्तियों ने उर्दू शायरी और बॉलीवुड गीतों पर भी चर्चा की.

Read more!

सेशन के दौरान बातचीत करते हुए शबाना ने कहा कि अक्सर कई लड़कियां और महिलाएं जावेद अख्तर के पीछे भागती और मेरे पास भी आती हैं. वे कहती हैं कि आपके पति इतनी रामांटिक गीत और शायरी लिखते हैं. आप तो खुशनसीब हैं कि आपको इतने रोमांटिक पति मिले. ये घर पर भी बहुत रोमांटिक होंगे. मैं उन सब महिलाओं और लड़कियों को कहती हूं कि जावेद साहब में रोमांस नाम की एक हड्डी तक नहीं है. इस पर जावेद साहब ने भी मजाकिया अंदाज में कहा कि सर्कस में काम करने वाला व्यक्ति जिस तरह वहां उल्टा लटकता है घर आकर वैसे ही उल्टा नहीं लटकता. 

जावेद-गुलजार में कैफी आजमी और जां निसार अख्तर की झलक
सेशन के दौरान शबाना ने कहा कि गुलजार साहब इस सेशन में मौजूद है इसलिए मैं आप सबसे एक पुराना किस्सा साझा करना चाहती हूं. मैं एक धुन पर अटक गई थी. एक कमरे में गुलजार साहब और दूसरे कमरे में जावेद साहब थे. मैं दोनों के पास गई और अपनी धुन सुनाई. दोनों ने उस धुन पर रचना लिखी और दोनों का अंदाज एकदम अलग था. ऐसा अंदाज कैफी आजमी और जां निसार अख्तर की लेखनी में भी देखा जा सकता था. जैसे उनकी लेखनी बिल्कुल जुदा थी वैसे ही जावेद साहब और गुलजार साहब की लेखनी बिल्कुल जुदा है.

गौरतलब है कि ‘कंपेनियम वॉलियम ऑफ नज्म बाय कैफी आजमी एंड जां निसार अख्तर’ सेशन में शुक्रवार को जावेद अख्तर और शबाना आजमी शामिल हुए थे. इस दौरान मशहूर गीतकार गुलजार साहब भी सेशन में मौजूद थे. जावेद और शबाना को सुनने के लिए साहित्यप्रेमियों और उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी.

    follow google newsfollow whatsapp