Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान (Rajasthan Election Results 2023) में 25 नवंबर को 199 सीटों पर मतदान हुआ. आज नतीजे आ रहे हैं, ऐसे में बीजेपी बहुमत के पास दिखाई दे रही है. वहीं कांग्रेस 75 सीटों के आसपास नजर आ रही है. 2018 में भी 199 सीटों पर चुनाव हुआ था. इस बार करणपुर विधानसभा से एक कांग्रेस प्रत्याशी की मौत के बाद वहां चुनाव टाल दिया गया था.
ADVERTISEMENT
शाहपुरा सीट पर मनीष यादव को 83 हजार 138 वोट मिले हैं. अब तक इस सीट पर 13 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. जबकि कुल 20 राउंड की मतगणना होनी है. वहीं, दूसरे नंबर पर 38 हजार 272 वोट के साथ आलोक बेनीवाल है.
उपेन यादव को महज 6 हजार 503 वोट मिले हैं. यानी मनीष यादव से वह 76 हजार से भी ज्यादा वोटों से पीछे हैं. जिस तरह के रूझान सामने आ रहे हैं. संभावित तौर पर उपेन यादव की जमानत जब्त होती दिख रही है.
ADVERTISEMENT