Rajasthan: विधानसभा में गाली देने पर शांति धारीवाल ने मांगी माफी, स्पीकर देवनानी ने सुनाई सजा

विधानसभा में बहस के दौरान गाली देने के मामले में मंगलवार को शांति धारीवाल ने माफी मांग ली है.

NewsTak

राजस्थान तक

• 04:35 PM • 30 Jul 2024

follow google news

राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Vidhansabha) में बहस के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने गाली दी थी, जिसको लेकर प्रदेश की सियासत में बवाल मच गया था. इस बात को लेकर धारीवाल ने मंगलवार को सदन में माफी मांग ली. हालांकि माफी के बावजूद स्पीकर वासुदेव देवनानी ने उन्हें सजा सुनाई है. उन्होंने दो दिन तक शांति धारीवाल के सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पर बैन लगा दिया है.

Read more!

स्पीकर देवनानी (Speaker Vasudev Devnani) ने धारीवाल के माफी मांगने के बाद कहा, "आज और कल आप विधानसभा तो आएंगे, लेकिन सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे. मैं तो चाहता था कि आचरण के हिसाब से चार साल तक आपको सदन का सदस्य रहने का हक नहीं था. लेकिन आपके दल के सदस्यों के आग्रह और माफी के बाद मैंने फैसला ये फैसला लिया."

"जब मीडिया में बात गई तो सदन की क्या गरिमा रह गई"

स्पीकर वासुदेव देवनानी ने शांति धारीवाल के व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा, " जिस तरह का आचरण किया गया, इससे सदन की गरिमा को भारी ठेस पहुंची. आपको अंदाजा नहीं है कि जब यह बात मीडिया में गई तो इस सदन की क्या गरिमा रह गई? इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. आगे से चेतावनी है कि आप आचरण ठीक रखें."

धारीवाल के किस बयान पर मचा है बवाल?

दरअसल, विधानसभा में आसन पर सभापति के रूप में विधायक संदीप शर्मा (MLA Sandeep Sharma) बैठे थे. उस वक्त सभापति ने टाइम का हवाला देते हुए कोटा उत्तर से विधायक धारीवाल को अपना भाषण खत्म करने को कहा. इस पर धारीवाल ने रिएक्ट करते हुए कहा था कि कितने भी बोलने वाले हों. सदन को देर तक चला लेना. उन्होंने आगे अपशब्द का इस्तेमाल किया और कहा कि अरे @#$%^ तुम कोटा के हो...कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?

    follow google newsfollow whatsapp