धारीवाल और महेश जोशी का कटेगा टिकट! धर्मेंद्र राठौड़ को भी नहीं मिलेगा मौका?

Shanti dhariwal, mahesh joshi & dharmendra rathore ticket on hold: आज दिनभर चली लंबी बैठकों के बाद आखिरकार कांग्रेस (congress) ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट (Congress Candidate 4th list) जारी कर दी है. इस सूची में 56 नाम शामिल है. आज दिनभर से चौथी सूची का इंतजार किया जा रहा था. आपको बता दें […]

NewsTak

राजस्थान तक

• 03:08 PM • 31 Oct 2023

follow google news

Shanti dhariwal, mahesh joshi & dharmendra rathore ticket on hold: आज दिनभर चली लंबी बैठकों के बाद आखिरकार कांग्रेस (congress) ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट (Congress Candidate 4th list) जारी कर दी है. इस सूची में 56 नाम शामिल है. आज दिनभर से चौथी सूची का इंतजार किया जा रहा था. आपको बता दें इससे पहले कांग्रेस अपनी 3 सूचियों में 95 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. लेकिन इस लिस्ट में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास 3 नेताओं को झटका लगा है.

Read more!

पार्टी की ओर से अब तक जारी कुल 151 प्रत्याशियों की सूची में कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी का नाम नहीं है. जबकि धर्मेंद्र राठौड़ का इंतजार भी लंबा हो गया है. सीएम के करीबी नेताओं में से एक इन दिग्गजों को लेकर पार्टी हाईकमान की नाराजगी भारी पड़ रही है. गहलोत गुट के इन नेताओं को लेकर 18 अक्टूबर की सीईसी बैठक के बाद से ही संकट खड़ा हो गया था.

इनके टिकट पर हुई थी चर्चा तो गहलोत ने साधे रखी चुप्पी

बता दें कि 18 अक्टूबर को इस बैठक में इन तीनों नेताओं को लेकर पार्टी हाईकमान ने चर्चा भी की थी. जब इन नेताओं के टिकट पर चर्चा हुई, तब मुख्यमंत्री ने इस पर चुप्पी साधे रखी. हालांकि मौजूदा विधायकों को बनाए रखने पर जोर दिया, क्योंकि उनका कहना है कि इन विधायकों ने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की है. खास बात यह है कि कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर के टिकट पर भी संकट के बादल है. जानकारी के मुताबिक पार्टी सर्वे में रिपोर्ट अच्छी नहीं होने के चलते इनके टिकट को फिलहाल लंबित सूची में रखा गया है.

आलाकमान के खिलाफ बगावत की मिली सजा!

गौरतलब है कि जयपुर में 25 सितंबर को पार्टी के विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. बैठक के लिए पार्टी ने राजस्थान प्रभारी अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे को जयपुर भेजा गया तो गहलोत समर्थक विधायकों ने बगावत बुलंद कर दी और बैठक से पहले अपनी अलग मीटिंग की. मंत्री शांति धारीवाल के घर पर विधायक जुटे. इस बैठक के बाद गहलोत खेमे के विधायक विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के घर पहुंचे और करीब 80 से ज्यादा विधायकों ने पायलट के सीएम बनाए जाने के विरोध में अपना इस्तीफा सौंप दिया था.

    follow google news