गजेंद्र सिंह शेखावत को लेकर शांति धारीवाल का बयान, बोले- केंद्रीय मंत्री आरोपी, उनका बचना मुश्किल!

Kota News: संजीवनी क्रेडिट घोटाले में सीएम अशोक गहलोत लगातार केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को जमकर घेर रहे हैं. वहीं, अब इसे लेकर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन (यूडीएच) मंत्री शांति धारीवाल ने भी निशाना साधा है. शेखावत की ओर से सीएम को रावण बताने वाले बयान पर धारीवाल ने पलटवार किया और कहा […]

टिकट की चर्चाओं के बीच धारीवाल का Video वायरल, सोनिया गांधी के लिए शायराना अंदाज में कही ये बात
टिकट की चर्चाओं के बीच धारीवाल का Video वायरल, सोनिया गांधी के लिए शायराना अंदाज में कही ये बात

राजस्थान तक

• 01:39 PM • 29 Apr 2023

follow google news

Kota News: संजीवनी क्रेडिट घोटाले में सीएम अशोक गहलोत लगातार केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को जमकर घेर रहे हैं. वहीं, अब इसे लेकर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन (यूडीएच) मंत्री शांति धारीवाल ने भी निशाना साधा है. शेखावत की ओर से सीएम को रावण बताने वाले बयान पर धारीवाल ने पलटवार किया और कहा कि गजेंद्र सिंह आरोपी हैं. वह अब नहीं बच पाएंगे.

Read more!

कैबिनेट मंत्री ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी को अब जनता नेस्तनाबूद करना चाहती है. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाओं और सरकार की संवेदनशीलता ने जनता का सरकार के प्रति आकर्षण को बढ़ा दिया है. अब वह लोग भी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, जो लोग पार्टी से दूरियां बनाए हुए थे.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि सरकार रिपीट होने जा रही है, इसे लेकर जनता मन बना चुकी है. कर्नाटक चुनाव पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. वह सिर्फ सांप्रदायिक माहौल बनाकर चुनाव में जाना चाहती है, लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है. चुनाव में जनता इसका जवाब बखूबी देने जा रही है. मंत्री धारीवाल ने कोटा उत्तर निगम के वार्ड-42 में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पदयात्रा भी की. इस दौरान पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल और मंत्री धारीवाल क्षेत्रवासियों से सीधे मुखातिब हुए.

    follow google news