राजस्थान: 7 पिस्टल और 82 कारतूस लेकर पहुंचे शार्प शूटर, इन लोगों को बनाने वाले थे निशाना

Sharp Shooters Arrested in Rajasthan: राजस्थान के अजमेर (Ajmer News) में पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से चल रही गैंगवार अभी तक थमने का नाम नहीं ले रही है. शूटआउट करने 7 पिस्टल, 14 मैगजीन और 82 कारतूस लेकर अजमेर पहुंचे भरतपुर के 4 शार्प शूटर्स (Sharp Shooters) को पुलिस ने गिरफ्तार किया […]

राजस्थान: 14 मैगजीन और 82 कारतूस लेकर पहुंचे शार्प शूटर, इन लोगों को बनाने वाले थे निशाना

राजस्थान: 14 मैगजीन और 82 कारतूस लेकर पहुंचे शार्प शूटर, इन लोगों को बनाने वाले थे निशाना

चंद्रशेखर शर्मा

• 04:54 PM • 14 Oct 2023

follow google news

Sharp Shooters Arrested in Rajasthan: राजस्थान के अजमेर (Ajmer News) में पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से चल रही गैंगवार अभी तक थमने का नाम नहीं ले रही है. शूटआउट करने 7 पिस्टल, 14 मैगजीन और 82 कारतूस लेकर अजमेर पहुंचे भरतपुर के 4 शार्प शूटर्स (Sharp Shooters) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये शूटर्स शुक्रवार रात पुलिस के हत्थे चढ़े. इसके लिए अजमेर एसपी के नेतृत्व में 300 पुलिसकर्मियों ने 7 घंटे तक करीब 200 मकानों की तलाशी ली जब जाकर यह कामयाबी मिली. पुलिस की पूछताछ में इन शूटर्स ने सारे राज उगल दिए हैं.

Read more!

मामले का खुलासा करते हुए अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपी भरतपुर निवासी कपिल कुमार, विजय उर्फ़ विक्की, सौरभ जाट और अभिषेक है. अपने चाचा धर्मेन्द्र चौधरी की हत्या का बदला लेने के लिए वरुण चौधरी और उसके साथी आकाश सोनी ने भरतपुर से इन 4 शूटर्स को बुलाया था.

इन लोगों को बनाने वाले थे निशाना

गौरतलब है कि पूर्व में संजय मीणा के साथियों ने साजिश रचकर धर्मेन्द्र चौधरी की हत्या की थी. इस वजह से धर्मेन्द्र चौधरी का भतीजा वरुण चौधरी घटना से संबंधित व्यक्तियों से बदला लेना चाहता था. वर्तमान में संजय मीणा विष्णु हिल टाउन, अजमेर में रह रहा है. उसकी हत्या करवाने की साजिश वरुण चौधरी व आकाश ने रची. घटना को अंजाम देने के लिये भरतपुर से 4 शूटर बुलाये और उनको अमन दिवाकर उर्फ पण्डित व आकाश सोनी के सहयोग से कुन्दन नगर अजमेर में ठहराया. ये शूटर्स शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी, एक पॉलिटिशियन और हिस्ट्रीशीटर संजय मीणा की रैकी कर रहे थे और मौका मिलते ही एक दो दिन में उनकी हत्या करने के प्रयास में थे.

मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर

चारों शूटर को अजमेर में रहने की व्यवस्था करके और रेकी करवाने के बाद आकाश सोनी अजमेर से हैदराबाद चला गया. इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ एक पोस्ट डाली थी. फिर अजमेर पुलिस ने एक दिन पहले ही उसे हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया. यह सब होने के बाद अजमेर पुलिस अलर्ट पर थी. जानकारी में सामने आया है कि आकाश सोनी के साथ धर्मेन्द्र चौधरी का भतीजा वरुण चौधरी भी शामिल है जो फिलहाल फरार है.

यह भी पढ़ें: शाहपुरा: छात्रा से टीचर ब्लैकमेल कर करता रहा गंदा काम, अबॉर्शन की गोली ने खोला मामला

    follow google newsfollow whatsapp