बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी के काम की सराहना काफी हो रही है. चाहे बाड़मेर में उनका स्वच्छता अभियान हो या जरूरतमंदों के लिए इनिशिएटिव. टीना डाबी के काम करने का अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहता है. इस बार उनके काम को शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सराहा है. इससे पहले अपने जन्मदिन पर बाड़मेर आए बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी टीना डाबी के लिए मुस्कुराते हुए कहा था- 'दादागिरी करके सफाई करवा रहे हो, बाड़मेर भी इंदौर जैसा हो जाएगा.'
ADVERTISEMENT
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा- ' ये खुशी की बात है कि बाड़मेर का एक मॉडल पूरे राजस्थान में लागू होने जा रहा है. इसके लिए पूरे प्रशासन को मैं बधाई देता हूं. बाड़मेर के जिला प्रशासन को बहुत-बहुत बधाई. बाड़मेर की जिला कलेक्टर को खूब-खूब धन्यवाद. वहां दिव्यांगो के लिए भव्य आयोजन किया. सर्टिफिकेट के लिए कैंप लगवाया और अब जब उपकरण बांटा जा रहा है जिसका दिव्यांग भाइयों को जरूरत है. आज ट्राई साईकिल, ईयर मशीन, बेसिक चीजों को वितरित किया गया.'
यहां देखें वीडियो
यह भी देखें:
ADVERTISEMENT