IAS टीना डाबी के काम सें खुश हुए शिव विधायक रविंद्र भाटी ने कह दी ये बात

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा- ' ये खुशी की बात है कि बाड़मेर का एक मॉडल पूरे राजस्थान में लागू होने जा रहा है. इसके लिए पूरे प्रशासन को मैं बधाई देता हूं.

NewsTak

तस्वीर: रविंद्र भाटी के सोशल मीडिया X से.

बृजेश उपाध्याय

• 07:47 PM • 28 Oct 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सोशल मीडिया पर टीना डाबी के काम की हो रही सराहना.

point

रविंद्र भाटी और टीना डाबी दिव्यांगों के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी के काम की सराहना काफी हो रही है. चाहे बाड़मेर में उनका स्वच्छता अभियान हो या जरूरतमंदों के लिए इनिशिएटिव. टीना डाबी के काम करने का अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहता है. इस बार उनके काम को शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सराहा है. इससे पहले अपने जन्मदिन पर बाड़मेर आए बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी टीना डाबी के लिए मुस्कुराते हुए कहा था- 'दादागिरी करके सफाई करवा रहे हो, बाड़मेर भी इंदौर जैसा हो जाएगा.'

Read more!

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा- ' ये खुशी की बात है कि बाड़मेर का एक मॉडल पूरे राजस्थान में लागू होने जा रहा है. इसके लिए पूरे प्रशासन को मैं बधाई देता हूं. बाड़मेर के जिला प्रशासन को बहुत-बहुत बधाई. बाड़मेर की जिला कलेक्टर को खूब-खूब धन्यवाद. वहां दिव्यांगो के लिए भव्य आयोजन किया. सर्टिफिकेट के लिए कैंप लगवाया और अब जब उपकरण बांटा जा रहा है जिसका दिव्यांग भाइयों को जरूरत है. आज ट्राई साईकिल, ईयर मशीन, बेसिक चीजों को वितरित किया गया.' 

यहां देखें वीडियो 

यह भी देखें:

IAS टीना डाबी ने सतीश पूनिया के सामने 7 सेकेंड में 5 बार झुकाया सिर, फिर BJP लीडर ने कही ये बात, देखें Video
 

    follow google newsfollow whatsapp