Sikar Shivani Viral Video: लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गाड़ोदा गांव में बारिश का मौसम शुरू होते ही जलभराव की समस्या ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है. गांव की सड़कों पर पानी का बहाव नदी जैसा हो जाता है, जिससे आवागमन ठप हो जाता है. इस समस्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल जा रही छात्रा शिवानी ने नेताओं पर तंज कसते हुए गांव की बदहाल स्थिति को बयां किया है.
ADVERTISEMENT
जलभराव से परेशान गांववासी
वायरल वीडियो गाड़ोदा गांव का है, जहां थोड़ी सी बारिश के बाद सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं. यह गांव का मुख्य मार्ग है, जिससे न केवल स्थानीय लोग बल्कि आसपास के गांवों के लोग भी गुजरते हैं. स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को इस पानी भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है. इतना ही नहीं, शव यात्रा के लिए भी यही एकमात्र रास्ता है, जिससे मृतकों के अंतिम संस्कार में भी दिक्कतें आती हैं.
शिवानी का वायरल वीडियो
गांव की रहने वाली छात्रा शिवानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिवानी पानी भरे रास्ते से गुजरते हुए अपनी आपबीती बयां कर रही हैं. उन्होंने नेताओं पर तंज कसते हुए कहा, "यह है हमारे गांव का विकास. थोड़ी सी बारिश में नदी बहने लगती है. नेता लोग चुनाव में बार-बार आते हैं, लेकिन अब उन्हें पता भी नहीं कि गांव में क्या हाल है. गांववासी भी नारे लगाते हैं, 'नेताजी तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं.' अरे, संघर्ष तो हमें करना पड़ता है. नेता तो ऐसी में पड़े रहते हैं.
शिवानी ने गांव में विकास के नाम पर केवल एक खटारा जनरेटर और पानी के बीच बिजली की डीपी होने की बात कही. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा,"नेताजी के भरोसे चाहे कोई मरे, चाहे कोई जिए, नेताजी तुम मौज करो, हम तुम्हारे साथ हैं."
डोटासरा के गढ़ में बदहाली
लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा लगातार चौथी बार विधायक हैं. इसके बावजूद उनके अपने क्षेत्र में जलभराव जैसी मूलभूत समस्या का समाधान नहीं हो सका है. ग्रामीणों का कहना है कि हर बारिश में उन्हें इस समस्या से जूझना पड़ता है, लेकिन कोई स्थायी हल नहीं निकाला गया.
ग्रामीणों की मांग
गांववासियों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है. उनका कहना है कि सड़कों का निर्माण और नालियों की उचित व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि बारिश में लोगों को परेशानी न हो.
ADVERTISEMENT