Viral video of woman in Sikar: राजस्थान के सीकर में एक महिला के साथ अत्याचार का मामला सामने आया है. महिला के साथ मारपीट करने, उसका बाल पकड़कर खींचने और बाल काटने का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये सब करने वाले कोई और नहीं बल्कि महिला के ससुराल वाले हैं. महिला और उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक के पास जाकर न्याय की गुहार लगाई है.
ADVERTISEMENT
जिले के लोसल कस्बे में एक महिला के साथ मारपीट कर उसके बाल काटने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस घटना में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को पीड़िता के परिवार वालों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. परिजनों का आरोप है कि महिला को अभी भी बंधक बना रखा है और उसके साथ मारपीट की जा रही है.
सांसी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सवाई सिंह मालावत ने बताया कि महिला के साथ बेरहमी से मारपीट हुई और उसके बाल काटे गए. इस घटना के बाद समाज में जहां आक्रोश है. पीड़िता की मां ने बताया कि कई दिनों से उसकी बेटी को परेशान किया जा रहा है. पीड़िता की मां ने उसकी सास, देवर, जेठानी सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मारपीट कर बाल काटने और बंधक बनाने का आरोप लगाया है.
ADVERTISEMENT

