Sikar: सीकर में बंदूक की नोक पर एक लेक्चरर की गाड़ी लूटने का मामला सामने आया है. खंडेला थाना इलाके के श्रीमाधोपुर मार्ग पर भोजपुर बस स्टैंड के पास बुधवार को दो अज्ञात बदमाशों ने इमरजेंसी का बहाना बनाकर कार में लिफ्ट लेकर लेक्चरर की कार लूटकर फरार हो गए. घायल अवस्था में लेक्चरर बस्सी निवासी पाणिनी निमड़ को खंडेला अस्पताल में लाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया.
ADVERTISEMENT
फायरिंग व कार लूट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची खंडेला थाना पुलिस ने घटनास्थल से छीना-झपटी के दौरान गिरी पिस्टल को भी जप्त किया है. वारदात की सूचना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव, डीवाईएसपी बाबूलाल विश्नोई सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि बस्सी निवासी कॉलेज लेक्चरर पाणिनी नीमड़ कॉलेज की छुट्टी होने के बाद अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान खंडेला मोड़ पर दो युवकों ने रुकने का इशारा कर इमरजेंसी बताकर श्रीमाधोपुर तक की लिफ्ट मांगी. व्याख्याता ने गाड़ी रोक कर दोनों को कार में बैठाकर रवाना हो गए.
कुछ ही दूर चलने के बाद एक बदमाश ने व्याख्याता की कनपटी पर बंदूक तान दी और गाड़ी रोक कर नीचे उतर जाने के लिए कहा. लेकिन व्याख्याता ने साहस दिखाते हुए बदमाश की बंदूक को पकड़ लिया और भोजपुर के पास कार को रोक लिया. इसी दौरान बदमाश ने फायर कर दिया जिससे पाणिनी नीमड के हाथ की अंगुली चोटिल हो गई. जिसके बाद बदमाश को पकड़ लिया. कार के बाहर निकाल दिया.
पीड़ित लेक्चरर ने बताया कि वह अपनी कार लेकर कॉलेज से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में खंडेला मोड पर दो लोगों ने इमरजेंसी का बहाना बनाकर उनसे लिफ्ट ली और कुछ ही दूर चलने के बाद भोजपुर बस स्टैंड से आगे निकलते ही बंदूक तान दी. इसके बाद पीड़ित ने दोनों बदमाशों का मुकाबला किया और गाड़ी का गेट खोल कर एक बदमाश को नीचे गिरा लिया. इसी दरमियान बदमाश ने पिस्टल से फायर कर दिया. जिससे लेक्चरर घायल हो गया और दोनों बदमाश कार लेकर फरार हो गए
बजट में आदिवासियों के लिए बड़ा ऐलान, क्या 2023 के लिए बीजेपी को मिला नया ब्रह्मास्त्र, जानें
ADVERTISEMENT