सिरोही: तिरंगे के अपमान मामले ने पकड़ा तूल, भाजपा ने विधायक और आयुक्त के खिलाफ की नारेबाजी

Sirohi news: सिरोही में नवनिर्मित शहीद स्मारक के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद तिरंगे को कचरा गाड़ी में रखकर ले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. तिरंगे के अपमान और म्यूजिकल नाईट में नागिन डांस जैसे गीतों की प्रस्तुती को लेकर भी जिला भाजपा ने विरोध जताते हुए स्थानीय विधायक और नगर परिषद आयुक्त […]

NewsTak

राहुल त्रिपाठी

• 07:24 AM • 31 Jan 2023

follow google news

Sirohi news: सिरोही में नवनिर्मित शहीद स्मारक के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद तिरंगे को कचरा गाड़ी में रखकर ले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. तिरंगे के अपमान और म्यूजिकल नाईट में नागिन डांस जैसे गीतों की प्रस्तुती को लेकर भी जिला भाजपा ने विरोध जताते हुए स्थानीय विधायक और नगर परिषद आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को नगर परिषद में नारेबाजी के बाद भाजपा कार्यकर्ता दोपहर को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां पूर्व गौपालन मंत्री ओटाराम देवासी के नेतृत्व में स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा और आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Read more!

इसके बाद राज्यपाल के नाम अतरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है. देर शाम भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष गोपाल माली ने इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक निवास पहुंच कर तिरंगा अपमान मामले में मुकदमा दर्ज करने को लेकर रिपोर्ट भी दी है. भाजपा पदाधिकारियों ने इसे निंदनीय बताते हुए राष्ट्रध्वज का अपमान बताया.

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय पर नवनिर्मित शहीद स्मारक का 28 जनवरी को लोकार्पण किया गया था. उससे पूर्व शहीदों के सम्मान में शहर के मुख्य मार्गों से होकर मशाल रैली निकाली गई थी. इस रैली में तिरंगे झंडों का इस्तेमाल किया गया था. रैली में इस्तेमाल किए गए तिरंगे झंडों की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमें झंडे नगर परिषद के एक वाहन में लदे हुए दिखाई दे रहे थे. इस वाहन को नगर परिषद का कचरा संग्रहण वाहन बताया जा रहा है.

अब इसी तस्वीर को लेकर भाजपा ने निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा और परिषद आयुक्त पर हमला बोला है. इसके अलावा भाजपा ने लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान आयोजित म्यूजिकल नाईट में गीतों की प्रस्तुती को लेकर भी शहीदों की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रही है. इस दौरान भाजपा पदाधिकारी नारायण देवासी, वीरेंद्र सिंह चौहान लोकेश खंडेलवाल, गोपालमाली, हेमंत पुरोहित, दिलीपसिंह मांडानी, गीता राजपुरोहित सहित कई भाजपाई मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: कटारिया-धारीवाल में बहस, पूर्व गृहमंत्री बोले- साइबर अपराध में 1 फीसदी चालान भी नहीं हुए पेश

    follow google newsfollow whatsapp