जयपुर के SMS अस्पताल में कैसे लगी आग? ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज अनुराग धाकड़ ने बताई पूरी कहानी

Jaipur Hospital Fire Incident: जयपुर के SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में देर रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. इस पर ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज अनुराग धाकड़ ने बताया कि आईसीयू और सेमी-आईसीयू में भर्ती 24 मरीजों में से कई को रेस्क्यू किया गया लेकिन जहरीली गैस और धुएं से 6 गंभीर मरीजों की मौत हो गई.

Jaipur Hospital Fire
Jaipur Hospital Fire

शरत कुमार

• 10:15 AM • 06 Oct 2025

follow google news

Jaipur Hospital Fire Incident: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार रात आग लग गई. इस घटना पर अब ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज अनुराग धाकड़ का बयान सामने आया है. घटना की जानकारी देते हुए धाकड़ ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर दो आईसीयू हैं. इनमें एक ट्रॉमा आईसीयू और एक सेमी-आईसीयू है. दोनों में 24 मरीज भर्ती थे. इनमें से कुछ को रेस्क्यू कर लिया गया था. लेकिन हादसे में गंभीर रूप से घायल 6 मरीजों की मौत हो गई.

Read more!

इस वजह से लगी थी आग

अनुराग धाकड़ ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर के ट्रॉमा आईसीयू में सबसे पहले शॉर्ट सर्किट हुआ. इसके बाद आग तेजी से फैल गई. आग लगने की इस घटना के तुरंत बाद ही जहरीली गैसें निकलने लगी. धाकड़ ने बताया कि ट्रॉमा आईसीयू में भर्ती 11 और बगल के सेमी-आईसीयू में भर्ती 13 यानी कुल 24 मरीज भर्ती थे. इनमें से अधिकतर मरीज बेहोशी की हालत में थे.

तुरंत शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

अनुराग धाकड़ ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही ट्रॉमा सेंटर टीम ने बचाव का काम शुरू कर दिया. इसमें नर्सिंग ऑफिसर और वार्ड बॉय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मरीजों को ट्रॉलियों पर सुरक्षित निकालना शुरू कर दिया. धाकड़ ने बताया इस दौरान आईसीयू से जितने भी मरीज निकाले जा सकते थे, उन्हें दूसरे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

घटना में 6 मरीजों की मौत

अनुराग धाकड़ के अनुसार, रेस्क्यू के दौरान कुछ मरीज गंभीर अवस्था में थे. इन्हें बचाने के लिए सीपीआर (CPR) देकर होश में लाने के प्रयास किया. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद इन छह मरीजों को बचाया नहीं जा सका और उनकी मृत्यु हो गई. मरने वालों में दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल थे.

पांच मरीज अभी भी गंभीर

बचाए गए 24 मरीजों में से पांच मरीज की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर्स की टीम इन मरीजों पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने बताया कि इस दौरान 24 मरीजों को सफलतापूर्वक निकाला गया. इनमें ट्रॉमा आईसीयू से 11 और बगल के आईसीयू से 13 मरीज शामिल थे.

ये भी पढ़ें: जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में बड़ा हादसा, ICU में आग लगने से 6 मरीजों की मौत

    follow google news