Train Snake Scare: अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस के AC कोच में 'सांप' देख मची चीख-पुकार, 2 घंटे तक कोटा में थमी रही ट्रेन

अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस में बच्चे के रबड़ वाले नकली सांप से खेल के कारण पूरे एसी कोच में हड़कंप मच गया और ट्रेन को कोटा में 2 घंटे रोकना पड़ा. स्नेक कैचर और पुलिस की गहन तलाशी के बाद जब खिलौना बरामद हुआ, तब जाकर यात्रियों और रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली.

ट्रेन के कोच में मची अफरा तफरी
ट्रेन के कोच में मची अफरा तफरी

चेतन गुर्जर

follow google news

कोटा: चलती ट्रेन के एसी कोच में अचानक सांप दिखने की खबर से यात्रियों के हाथ-पांव फूल गए. हर कोई अपनी सीट छोड़कर ऊपर की ओर भागने लगा और पूरे कोच में दहशत का माहौल बन गया. आनन-फानन में ट्रेन को कोटा रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया, जहां घंटों तक सर्च ऑपरेशन चला. लेकिन जब इस 'सांप' की सच्चाई सामने आई, तो रेलवे प्रशासन से लेकर यात्री तक सब हैरान रह गए.

Read more!

सीट के नीचे झांकते रहे यात्री

कोटा रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से पहले ही रेलवे पुलिस और स्नेक कैचर की टीम को प्लेटफॉर्म पर तैनात कर दिया गया था. जैसे ही ट्रेन रुकी, पुलिस और स्नेक कैचर ने पूरे कोच की तसल्ली से तलाशी ली. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेन को करीब 2 घंटे तक कोटा स्टेशन पर ही रोक कर रखा गया.

बच्चे की 'नादानी' और खिलौने ने रोकी ट्रेन की रफ्तार

काफी मशक्कत के बाद जब असली सांप नहीं मिला, तो मामले की तहकीकात की गई. पूछताछ में पता चला कि कोच में सफर कर रहा एक बच्चा रबड़ के नकली सांप के साथ खेल रहा था. खेल-खेल में वह खिलौना सांप उसके हाथ से छूटकर सीट के नीचे चला गया. अंधेरे में यात्रियों ने उसे असली सांप समझ लिया और पूरे कोच में यह अफवाह जंगल की आग की तरह फैल गई.

पुलिस ने बच्चे के परिजनों को दी हिदायत

कोटा में सर्च के दौरान जब पुलिस ने उस डमी सांप को बरामद किया, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली. पुलिस ने बच्चे और उसके परिवार से पूछताछ की और उनका नाम-पता नोट किया [03:10]. अधिकारियों ने परिजनों को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में इस तरह के खिलौनों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी बरतें, ताकि किसी भी तरह की अफवाह या दहशत न फैले.

ये भी पढ़ें: जयपुर में भारी बवाल: सेना के जवान का ID कार्ड नकारा, तो महिलाओं ने टोल कर्मियों को बीच सड़क कूटा!

    follow google news