Lok sabha election 2024: BJP के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल कर सकते हैं Congress ज्वॉइन

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मंगलवार शाम तक प्रहलाद गुंजल दिल्ली जा सकते हैं.यहां AICC पहुंचकर कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं. 

NewsTak

न्यूज तक

19 Mar 2024 (अपडेटेड: 19 Mar 2024, 04:45 PM)

follow google news

राजस्थान (Rajasthan Politics) में हाड़ौती की राजनीति में बड़ा खेल होने वाला है. पूर्व बीजेपी विधायक प्रहलाद गुंजल (prahlad gunjal) के कांग्रेस (Rajasthan congress) पार्टी में जाने की चर्चा काफी तेज है. ये वही प्रहलाद गुंजल हैं जिन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के नेता और गहलोत सरकार में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. अब गुंजल के कांग्रेस पार्टी में जाने के कयास काफी तेज हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही दिल्ली जाकर वे कांग्रेस ज्वॉइन कर सकते हैं. 

Read more!

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मंगलवार शाम तक प्रहलाद गुंजल दिल्ली जा सकते हैं.यहां AICC पहुंचकर कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं. 

कोट-बूंदी लोकसभा सीट से लड़ा सकती है कांग्रेस

चर्चा इस बात की जोरों पर है कि प्रहलाद गुंजल आज बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में जाने की घोषणा कर सकते हैं. कांग्रेस पार्टी प्रहलाद गुंजल को कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना सकती है. प्रहलाद गुंजल कोटा उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक शांति धारीवाल के सामने लगातार दो बार चुनाव हार चुके हैं और पहले भी एक बार यह पार्टी छोड़ चुके हैं. वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) के समय और जब दोबारा पार्टी में आए उसके बाद भी एक गाली-गलौच का वीडियो वायरल होने के कारण पार्टी ने इनको बाहर का रास्ता दिखा दिया था. 

इसलिए नाराज हैं गुंजल

गुंजल बीजेपी से टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से टिकट मांग रहे थे. पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो नाराज चल रहे हैं. पहले तो इन्हें लगा कि मान-मनाव्वल होगा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर पार्टी छोड़ने का मन बना रहे हैं.

    follow google newsfollow whatsapp