चर्चाओं में छाई छात्रनेता निर्मल चौधरी की नई Defender, लोग बोले- 'विधायकी से पहले के जरूरी इंतजाम'

Nirmal Chaudhary Defender Car: राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनकी नई लग्जरी कार डिफेंडर, जिसे उन्होंने हाल ही में खरीदा है. इस गाड़ी की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है, अब यह खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई है.

Nirmal Chaudhary Defender

Nirmal Chaudhary Defender

NewsTak

• 10:48 AM • 22 Feb 2025

follow google news

Nirmal Chaudhary Defender Car: राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनकी नई लग्जरी कार डिफेंडर, जिसे उन्होंने हाल ही में खरीदा है. इस गाड़ी की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है, अब यह खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई है. निर्मल चौधरी, जो एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और अब वह इस शानदार गाड़ी के मालिक बन गए हैं, जिसे लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

Read more!

युवा नेताओं में डिफेंडर का क्रेज

राजस्थान में डिफेंडर गाड़ी का युवा नेताओं के बीच खासा आकर्षण देखा जा रहा है. इससे पहले निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी के करीबी और बीजेपी नेता अशोक गोदारा भी इसी गाड़ी के साथ नजर आते हैं. यह लग्जरी एसयूवी न सिर्फ स्टेटस सिंबल बनती जा रही है, बल्कि युवा नेताओं के बीच अपनी पहचान और दबदबे को दिखाने का जरिया भी बनती जा रही है. निर्मल चौधरी का यह कदम भी इसी ट्रेंड का हिस्सा माना जा रहा है.

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

निर्मल की नई गाड़ी की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगीं. कुछ लोग इसे उनकी मेहनत और सफलता का परिणाम बता रहे हैं, तो कुछ ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं. एक यूजर ने लिखा, "एक किसान का बेटा डिफेंडर में घूम रहा है, यह प्रेरणा की बात है. मेहनत रंग लाती है." वहीं, दूसरी ओर कुछ यूजर्स ने तंज कसा, "यह विधायकी से पहले की तैयारी है क्या? इतने पैसे कहां से आए?" इस तरह की टिप्पणियों से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.

निर्मल चौधरी का सफर

निर्मल चौधरी का नाम राजस्थान की छात्र राजनीति में तेजी से उभरा है. 2022 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राजस्थान यूनिवर्सिटी का छात्रसंघ अध्यक्ष बनने के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ. नागौर के छोटे से गांव धामणिया से निकलकर उन्होंने अपनी मेहनत और जुझारूपन से बड़ा मुकाम हासिल किया. 

चर्चा में क्यों है यह खबर?

निर्मल चौधरी की डिफेंडर खरीदने की खबर इसलिए भी अहम है, क्योंकि यह न सिर्फ उनके व्यक्तिगत जीवन का हिस्सा है, बल्कि राजस्थान की बदलती युवा राजनीति की तस्वीर को भी दर्शाती है. जहां एक तरफ यह गाड़ी उनकी सफलता का प्रतीक बन रही है, वहीं दूसरी ओर इसके पीछे के संसाधनों पर सवाल उठ रहे हैं. क्या यह महज एक लग्जरी का शौक है या भविष्य की बड़ी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की तैयारी? यह सवाल हर किसी के जेहन में है.

    follow google newsfollow whatsapp