Sukhdev Singh Gogamedi murder: आरोपियों तक कैसे पहुंचे हथियार? हो गया साजिश का खुलासा

Sukhdev Singh Gogamedi murder: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या (Sukhdev Singh Gogamedi murder) के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में हथियार सप्लाई करने वाले आरोपियों का भी खुलासा हो गया है. हथियार का सप्लायर भी हिस्ट्रीशीटर है. दरअसल, आरोपियों को महेंद्र मेघवाल ने ही पिस्टल दी थी. महेंद्र […]

Sukhdev Singh Gogamedi: धरना हुआ समाप्त, 11 मांगों समेत इस शर्त पर हुआ पोस्टमार्टम, पैतृक गांव में होगा अंतिम
Sukhdev Singh Gogamedi: धरना हुआ समाप्त, 11 मांगों समेत इस शर्त पर हुआ पोस्टमार्टम, पैतृक गांव में होगा अंतिम

राजस्थान तक

follow google news

Sukhdev Singh Gogamedi murder: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या (Sukhdev Singh Gogamedi murder) के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में हथियार सप्लाई करने वाले आरोपियों का भी खुलासा हो गया है. हथियार का सप्लायर भी हिस्ट्रीशीटर है. दरअसल, आरोपियों को महेंद्र मेघवाल ने ही पिस्टल दी थी. महेंद्र 5 साल पहले कोटा छोड़ चुका था, लेकिन हथियारों की सप्लाई करता रहा.

Read more!

कोटा का महेंद्र गुमानपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. जो साल 2018 से जयपुर में ही रह रहा है. सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड में शूटर नितिन फौजी को जयपुर में पनाह देने वाली महेंद्र उर्फ समीर की दुसरी पत्नी लेडी डॉन पूजा सैनी को पुलिस ने सोमवार को इनकम टैक्स कॉलोनी जगतपुरा से गिरफ्तार कर लिया था.

हालांकि हथियारों का जखीरा लेकर पति महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर फरार हो गया है. गोगामेडी हत्याकांड के दोनों शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को हथियार सप्लाई करने वाले हिस्ट्रीशीटर महेंद्र उर्फ समीर मेघवाल ने चार महीने पहले कोटा में भी हथियार सप्लाई किए थे. तब रितिक शाक्यवाल को पिस्तौल उपलब्ध कराई थी. जिसे गुमानपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस पूछताछ में रितिक ने समीर का नाम लिया था, रितिक से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने महेंद्र को भी आरोपी बनाया था, पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

परिवार के संपर्क में नहीं था महेंद्र

गुमानपुरा थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर के खिलाफ 24 केस दर्ज हैं. इनमें 6 केस आर्म्स एक्ट के हैं. जिसमें 4 केस कोटा में और साल 2020 के बाद दो कैसे जयपुर में दर्ज हुए थे. वहीं, कोटा में पांच केस चोरी और 2 एक्साइज एक्ट के भी दर्ज हैं. महेंद्र के घर उसकी पत्नी संगीता मिली. उन्होंने पुलिस को बताया कि समीर ने संगीता से लव मैरिज की थी. जिसे दो बेटे हैं और परिवार में माता-पिता के साथ ही दो भाई और एक बहन है. वह एक केस में जमानत पर छूट कर जयपुर चला गया था. इसके बाद से परिवार से संपर्क में नहीं है.

    follow google news