सुखदेव गोगामेड़ी मर्डरः लेडी डॉन की गिरफ्तारी के बाद पिता ने बेटी के एनकाउंटर को लेकर कह दी ये बात

Lady don pooja saini: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के शूटर नितिन फौजी को अपने मकान में पनाह देने वाली लेडी डॉन पूजा सैनी (Lady don pooja saini) की गिरफ्तारी हो चुकी है. उसके बाद उसके माता-पिता उसकी इस करतूत पर बेहद शर्मिंदा व दुखी नज़र आ रहे […]

गोगामेड़ी मर्डर: एयर होस्टेस बनने चाह रखने वाली लेडी Don की एंट्री, शूटर को घर में दी पनाह
गोगामेड़ी मर्डर: एयर होस्टेस बनने चाह रखने वाली लेडी Don की एंट्री, शूटर को घर में दी पनाह

मनोज तिवारी

• 02:31 AM • 13 Dec 2023

follow google news

Lady don pooja saini: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के शूटर नितिन फौजी को अपने मकान में पनाह देने वाली लेडी डॉन पूजा सैनी (Lady don pooja saini) की गिरफ्तारी हो चुकी है. उसके बाद उसके माता-पिता उसकी इस करतूत पर बेहद शर्मिंदा व दुखी नज़र आ रहे है. गौरतलब है कि पूजा सैनी मूल रूप से टोंक जिले के अलीगढ़ कस्बे की रहने वाली है. पिछले कुछ वर्षों से जयपुर में जॉब करने के नाम से अपने घरवालों को गुमराह कर रही थी. पूजा सैनी अपने कथित पति महेंद्र के साथ जगतपुरा की इनकम टैक्स कॉलोनी में एक फ्लेट में रहती थी.

Read more!

पूजा और उसके पति ने गोगामेड़ी को गोली मारने वाले नितिन फौजी को एक हफ्ते तक अपने फ्लेट में शरण दी हुई थी. पुलिस को पूजा और महेंद्र के फ्लेट से एक एके-47 की फोटो भी मिली है. माना जा रहा है कि यह राजू ठेहठ को मारने के लिए लाई गई थी. पुलिस ने पूजा को गिरफ्तार किए जाने के बाद उसके घर वालों को जैसे ही अपनी बेटी के बारे में मिली, उससे से वे बेहद दुखी नज़र आ रहे हैं.

घरवालों को बताया- एयरपोर्ट पर करती हैं जॉब

पूजा के पांच भाई-बहन है. वह घर में तीसरा बड़ी बेटी है. उसने माता-पिता को बताया था कि वह जयपुर में हवाई अड्डे पर किसी कंपनी में काम करती है. पूजा की मां बताती हैं कि वह अपने काम के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं करती थी. यही नहीं, पूजा और महेंद्र जयपुर में पति-पत्नी की तरह ही रहा करते थे. लेकिन दोनों ने शादी की या नहीं, इससे माता-पिता पूरी तरह से अनजान हैं.

परिवार करता है मेहनत-मजदूरी

पूजा जहां जयपुर में लेडी डॉन की भूमिका निभा रही थी. वहीं, परिवार के सदस्य छोटी मोटी मेहनत मजदूरी कर गुज़र बसर कर रहे हैं. पिता तो बीमार होने के चलते कई दिनों से लगभग बेरोज़गार बैठे हैंं. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे को सहयोग किए जाने के मामले में हुई अपनी बेटी पूजा कि गिरफ्तार के बाद बुरी तरह दुखी नजर आए पिता शंकरलाल सैनी का कहना था कि उसे अपने गुनाह के लिए कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. पिता का तो यहां तक कहना था कि अगर वो मर जाए या फिर पुलिस उसे मार दे तो भी उन्हें कोई अफसोस नहीं होगा.

    follow google newsfollow whatsapp