Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव गोगामेड़ी मर्डर का राजू ठेहट हत्याकांड से क्या है कनेक्शन?

Sukhdev Singh Gogamedi latest update: फिलहाल रोहित गोदारा विदेश में है. पुलिस को शक है कि रोहित गोदारा ने संपत नेहरा के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. संपत अभी पंजाब की बठिंडा जेल में बंद है.

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव गोगामेड़ी मर्डर का राजू ठेहट हत्याकांड से क्या है कनेक्शन?
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव गोगामेड़ी मर्डर का राजू ठेहट हत्याकांड से क्या है कनेक्शन?

राजस्थान तक

• 04:32 AM • 07 Dec 2023

follow google news

sukhdev singh gogamedi news: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर के बाद रोहित गोदारा ने एक पोस्ट कर हलचल मचा दी. रोहित गोदारा (rohit Godara) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि ये हत्या उसने करवाई है क्योंकि गोगामेड़ी उसके दुश्मनों की मदद कर रहा था और उनकों मजबूत कर रहा था. दरअसल राजू ठेहट हत्याकांड (raju thehat) के बाद भी रोहित गोदारा ने उसकी जिम्मेदारी ली थी.

Read more!

फिलहाल रोहित गोदारा विदेश में है. पुलिस को शक है कि रोहित गोदारा ने संपत नेहरा के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. संपत अभी पंजाब की बठिंडा जेल में बंद है. पुलिस को शक है कि रोहित के कहने पर उसने प्लानिंग की और हथियार-शूटर की व्यवस्था कराकर मर्डर को अंजाम दिया. संपत नेहरा और रोहित गोदारा दोनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं.

पंजाब पुलिस के पास था गोगामेड़ी की हत्या का इनपुट

जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस के पास गोगामेड़ी की हत्या की साजिश का इनपुट 10 महीने पहले से था. इनपुट के मुताबिक जेल में बैठा गैंगस्टर संपत नेहरा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की साजिश रच रहा था. उसने मर्डर के लिए हथियार के इंतजाम भी कर लिए थे. ये इनपुट राजस्थान पुलिस को भी दिया गया था.

गौरतलब है कि गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला रोहित गोदारा 2022 में ही फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश फरार हो गया था. इसपर पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम रखा है. गोदारा बीकानेर के लूणकरणसर में कपूरीसर का रहने वाला है. गोगामेड़ी की हत्या के पुलिस वहां भी पहुंच चुकी है और छानबीन कर रही है. साथ ही पुलिस राजू ठेहठ हत्याकांड में पकड़े गए आरोपियों से भी जेल में पूछताछ कर रही है.

    follow google news