सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम, बोलीं- ‘धोखे से एक शेर को गीदड़ों ने मारा है’

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी भीड़ के साथ सड़क पर उतर गईं और प्रशासन को सीधे अल्टीमेटम दे दिया.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम, बोलीं- 'धोखे से एक शेर को गीदड़ों ने
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम, बोलीं- 'धोखे से एक शेर को गीदड़ों ने

राजस्थान तक

• 04:27 PM • 06 Dec 2023

follow google news

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर बदमाशों द्वारा हत्या करने के बाद प्रदेशभर में राजपूत समाज सड़कों पर आ गया. अब राजपूत समाज की प्रशासन के साथ 11 मांगों पर सहमति बन गई है. लेकिन इस बीच सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी भी भीड़ के साथ सड़क पर निकल गईं और प्रशासन को सीधे अल्टीमेटम दे दिया.

Read more!

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर उनकी पत्नी शीला शेखावत ने कहा, “आपके दादा ने बोला था वो बात आज मैं आपके सामने फिर से दोहराना चाहती हूं कि मैंने हर गली में, हर घर में सुखदेव सिंह पाला है. तो क्या वे सुखदेव सिंह तैयार हैं? क्योंकि आज मुझे उन सुखदेव सिंह की बहुत जरूरत है. आज फिर से उन लोगों ने दगा किया है. दगा करके एक शेर को गीदड़ों ने मारा है. एक हीरे को हमने खोया है.”

प्रशासन को दिया ये अल्टीमेटम

शीला शेखावत ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा, “मेरे ऊपर क्या बीत रही है वो आप लोगों के सामने बयान भी नहीं कर सकती. लेकिन मैं मेरे भाइयों से शेयर करना चाहती हूं कि भाइयों, जितनी मांगें मानी है ठीक है लेकिन एक मांग मेरी भी है जिसमें आप लोगों का सपोर्ट चाहिए. ये लोग कह सकते हैं कि अपराधी अरेस्ट हो गए. लेकिन जब तक हमारे सामने उन गुंडों को अरेस्ट करके नहीं लाएंगे तब तक आपको हिलना नहीं है. सुखदेव सिंह ने कभी लैटर पर आश्वासन नहीं लिया बल्कि ताल ठोक के अपना काम करवाया है.”

कल भी राजस्थान बंद रखने का किया आह्वान

गुरुवार के दिन भी राजस्थान बंद रखने का आह्वान करते हुए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने कहा, “कल भी राजस्थान बंद रखना है. मैं पूरे देश के राजपूतों का आह्वान करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां आए क्योंकि आज सुखदेव सिंह उनका (अपराधियों) निशाना बने हैं. कल हममें से भी कोई उनका निशाना बन सकता है.”

यहां पढ़ें सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड पर दिनभर की अपडेट

    follow google newsfollow whatsapp