फतेहपुर में तापमान जीरो डिग्री तक पहुंचा, राजस्थान के इन जिलों में शीतलहर की चेतावनी, जानें

Rajasthan weather: राजस्थान में अचानक बदले मौसम के मिजाज से ठंडक बढ़ गई है. राज्य में उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाओं का असर पड़ने लगा है. कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुरते हुए नजर आए. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 तक यह स्थिति रह सकती है. राजस्थान के सबसे ठंडे माने जाने […]

NewsTak

राजस्थान तक

17 Dec 2022 (अपडेटेड: 17 Dec 2022, 11:52 AM)

follow google news

Rajasthan weather: राजस्थान में अचानक बदले मौसम के मिजाज से ठंडक बढ़ गई है. राज्य में उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाओं का असर पड़ने लगा है. कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुरते हुए नजर आए. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 तक यह स्थिति रह सकती है. राजस्थान के सबसे ठंडे माने जाने वाले मैदानी क्षेत्र फतेहपुर (सीकर) का तापमान जीरो डिग्री तक पहुंच गया है. इसके अलावा शेखावाटी सहित फलोदी (जोधपुर) में भी कल तापमान जीरो डिग्री पहुंच गया था. बढ़ती ठंड से परेशान लोग अलाव तापकर राहत लेने का जतन कर रहे हैं.

Read more!

दरअसल पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही सर्दी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. बता दें कि शेखावाटी इलाके में तापमान माइनस तक पहुंच जाता है. हालांकि इस सीजन में अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. बढ़ती ठंड से आम जनजीवन भी प्रभावित हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिन तक शेखावाटी सहित हनुमानगढ़ और अलवर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राजस्थान में उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाएं अगले दो-तीन दिन तक मौसम को प्रभावित करेंगी. जिसका सबसे ज्यादा असर शेखावाटी क्षेत्र में देखा जाएगा. हालांकि 20 दिसंबर के बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी देखी जाएगी. इसके बाद दिन में गर्मी पड़ने का आसार रहेंगे. लेकिन इससे पहले अगले 1-2 दिन तक सीकर, चूरू, झुंझुन, अलवर और हनुमानगढ़ में शीतलहर चल सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के इस हिस्से में अगले 2-3 दिन तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जम जाएगी ओस

यह रहा प्रमुख जगहों का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर का अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम 8.8 डिग्री, सीकर का अधिकतम तापमान 24.5 और न्यूनतम 3.0 डिग्री, अजमेर 27.6 और 10.5, अलवर में 25.6 और न्यूनतम 4.8 डिग्री, चूरू में अधिकतम तापमान 26.6 और न्यूनतम 1.3 रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा कोटा में अधिकतम 27.2 और न्यूनतम 12.2, बाड़मेर में 30.0 और 12.5, जोधपुर 28.7, न्यूनतम 9.5, बीकानेर 28.4 और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

    follow google newsfollow whatsapp