प्रॉपर्टी डीलर का बॉडीगार्ड ही रच रहा था उसके अपहरण की साजिश, पुलिस ने ऐसे किया नाकाम

Rajasthan News: पाली में प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण कर फिरौती की मांग करने का षड्यंत्र रचने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि इस साजिश में प्रॉपर्टी डीलर का बॉडीगार्ड दिनेश गुर्जर भी शामिल था. लेकिन पुलिस ने समय रहते आरोपियों को पकड़कर उनकी साजिश को नाकाम […]

NewsTak

भारत भूषण जोशी

17 Jan 2023 (अपडेटेड: 17 Jan 2023, 05:50 PM)

follow google news

Rajasthan News: पाली में प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण कर फिरौती की मांग करने का षड्यंत्र रचने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि इस साजिश में प्रॉपर्टी डीलर का बॉडीगार्ड दिनेश गुर्जर भी शामिल था. लेकिन पुलिस ने समय रहते आरोपियों को पकड़कर उनकी साजिश को नाकाम कर दिया.

Read more!

पाली के पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि 16 जनवरी को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सोजतरोड निवासी प्रोपर्टी डीलर दिनेश सीरवी को किडनैप करने की साजिश रची जा रही है. वह अंडर गारमेंट का शोरूम भी चलाता है. वह हमेशा अपने घर से लाखों रुपये की रकम लेकर दुकान के लिए निकलता है. इस वजह से बदमाश लगातार उसकी रैकी कर रहे हैं. इसमें उनका बॉडीगार्ड दिनेश गुर्जर भी शामिल है और हिस्ट्रीशीटर सुखदेवी रावत के साथ मिलकर साजिश रच रहा है.

प्रॉपर्टी डीलर की लगातार रैकी भी की जा रही थी ताकि किडनैप कर बड़ी रकम फिरौती के रूप में वसूल सकें. सोजत पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही फिरौती की साजिश रचने वाले बॉडीगार्ड समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की सजगता से अपराधियों की साजिश नाकाम हो गई. मामले में तीन आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: करौली में शिव मंदिर गिरने से महिला की मौत, जमा भीड़ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, बीजेपी नेता गिरफ्तार

    follow google news