राहुल गांधी से लिपटकर रोने लगी बच्ची, सीएम गहलोत ने पोंछे उसके आंसू, जानें पूरा मामला

Bharat Jodo yatra: अलवर जिले में मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी से मिलकर एक बालिका भावुक हो गई और उसके आंखों से आंसू आते दिखाई दिए. इसके बाद बालिका ने अपने भाई बहन को भी राहुल गांधी से मिलने के लिए आवाज लगाई तो राहुल ने उन्हें भी बुला लिया. काफी […]

NewsTak

संतोष शर्मा

21 Dec 2022 (अपडेटेड: 22 Dec 2022, 03:02 AM)

follow google news

Bharat Jodo yatra: अलवर जिले में मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी से मिलकर एक बालिका भावुक हो गई और उसके आंखों से आंसू आते दिखाई दिए. इसके बाद बालिका ने अपने भाई बहन को भी राहुल गांधी से मिलने के लिए आवाज लगाई तो राहुल ने उन्हें भी बुला लिया. काफी देर तक वह राहुल गांधी के लिपटी रही और रोने लग गई. इसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो उसके पास में खड़े थे उन्होंने बालिका के आंसू पोंछे.

Read more!

बच्ची के साथ मौजूद अन्य लोगों ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस पल को लोग देखकर राहुल गांधी के दरियादिली को सराहना कर रहे हैं.

दरअसल मंगलवार को अलवर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई थी तभी शहर के जगन्नाथ मंदिर के पास खड़ी 11 साल की सृष्टि मीणा अपने पिता नरेन्द्र मीणा, मां सावत्री देवी, भाई मयंक के साथ यात्रा देखने के लिए पहुंची थी. बच्ची ने राहुल गांधी को फ्लाइंग किस दिया था. इस पर राहुल गांधी की नजर पड़ी तो उन्होंने पहले तो बच्ची को खुद फ्लाइंग किस दिया और उसके बाद बच्ची सष्टि को मिलने के लिए अपने पास आने का इशारा किया.

इसके बाद बच्ची को घेरे के अंदर राहुल गांधी के पास ले जाया गया. बच्ची राहुल गांधी के लिपट गई और भावुक होकर रोने लगी. बच्ची के आंसू देख राहुल गांधी ने उसे चुप कराया और उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उसके आंसू पहुंचकर उससे बात की.

गौरतलब है कि 4 साल पहले दो 2018 में मालाखेड़ा की जनसभा में भी सृष्टि राहुल गांधी से मिलना चाहती थी, लेकिन वह नहीं मिल सकी थी. सृष्टि की जिद के आगे उसके परिजनों राहुल गांधी की यात्रा दिखाने लाए थे. इस दौरान राहुल ने सृष्टि से पूछा कि पढ़ लिखकर क्या बनोगे तो सृष्टि में कहा कि मैं आईएएस अफसर बनना चाहती हूं. राहुल गांधी ने फिर पूछा- तुम मेरे बारे में क्या सोचती हो. सृष्टि ने कहा- अंकल एक आदमी के पास पैद, पैसा हो सकता है, लेकिन आपके जैसा दिल नहीं हो सकता. आपका दिल बहुत बड़ा है. यह सुनकर राहुल गांधी खुद मुस्कुराने लगे.

यह भी पढ़ें: BJP ने कहा- राहुल के जूते का फीता बांध रहे थे पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस ने दूसरा Video ट्वीट कर दिखाई सच्चाई!

    follow google newsfollow whatsapp