अपने ही 2 बच्चों को पानी के कुंड में फेंककर मारा, खुद की बारी आई तो पानी देखकर डर गई मां, जानें

Rajasthan Crime News: राजस्थान के चूरू से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले के सरदारशहर के खुंडिया गांव में एक महिला ने अपने दो बच्चों को पानी के कुंड में फेंक कर मार डाला. इसके बाद महिला खुद भी सुसाइड करना चाहती थी लेकिन पानी देखकर डर गई. अब महिला के […]

बेटे-बेटी को पानी के कुंड में फेंककर मारा, खुद की बारी आई तो पानी देखकर डर गई मां, जानें
बेटे-बेटी को पानी के कुंड में फेंककर मारा, खुद की बारी आई तो पानी देखकर डर गई मां, जानें

विजय चौहान

• 12:18 PM • 01 Apr 2023

follow google news

Rajasthan Crime News: राजस्थान के चूरू से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले के सरदारशहर के खुंडिया गांव में एक महिला ने अपने दो बच्चों को पानी के कुंड में फेंक कर मार डाला. इसके बाद महिला खुद भी सुसाइड करना चाहती थी लेकिन पानी देखकर डर गई. अब महिला के पति ने ही उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

Read more!

सूचना मिलने पर तुरंत थानाधिकारी सतपाल विश्नोई, डीएसपी नरेंद्र कुमार शर्मा और एएसआई हिम्मत सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चों को कुंड से बाहर निकलवाया. जब तक बच्चों को बाहर निकाला जाता बच्चों की मौत हो चुकी थी. बच्चों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

महिला के पति रामसीसर भेडवालिया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मैं परिवार सहित सरदारशहर तहसील के खुंडिया गांव में ढाणी बनाकर रहता हूं. शुक्रवार को मैं अपने खेत में पशु चरा रहा था. मेरी पत्नी ममता, 3 साल की बेटी हिमानी और 7 महीने का बेटा मयंक ढाणी में थे. जब मेरी पत्नी ने ढाणी के पास बने कुंड पर खड़े होकर मुझे जोर-जोर से आवाज लगाई तो मैं भागकर गया. उसने मुझे बताया कि हिमानी और मयंक को मैंने पानी के कुंड में डाल दिया है. इसके बाद मैंने पड़ोसियों और रिश्तेदारों को बुलाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मयंक का शव पानी के ऊपर तैर रहा था, जबकि हिमानी का शव कुंड में नीचे मिट्टी में फंस गया था. इस दौरान पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. वहीं पुलिस ने शनिवार दोपहर को परिजनों की मौजूदगी में बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने पति की रिपोर्ट पर महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें: जयपुर: साथी को दिए थे उधार रुपए, नहीं लौटाए तो असिस्टेंट प्रोफेसर ने उठाया ये खतरनाक कदम

    follow google newsfollow whatsapp