राजस्थान के बारां जिले के सीसवाली कस्बे में तेजाजी महाराज की शोभायात्रा चल रही थी. इस दौरान एक पुजारी ने काले नाग को गले में डाला और न सिर्फ उसके साथ एक ही कटोरी में दूध पिया, बल्कि अपनी जीभ पर उसी सांप से डंसवाया भी.
ADVERTISEMENT
अब हैरान करने वाली बात ये है कि सांप के साथ एक कटोरी में दूध पीने और सांप से डसवाने के बाद भी भोपा पर उसके जहर का असर नहीं हुआ. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग आस्था और विज्ञान के बीच बहस में जुट गए हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, ये मामला सीसवाली कस्बे का है यहां तेजाजी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान पुजारी रामबाबू कुम्हार घोड़े पर सवार अपने गले में काला नाग लपेटकर आया है आश्चर्यचकित कर दिया.
तेजाजी महाराज को लोग मानते हैं सांपों का देवता
यह अनोखा दृश्य तेजाजी महाराज के प्रति गहरी आस्था को दिखाता है. यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि तेजाजी महाराज सांपों के देवता हैं और उनकी कृपा से सर्पदंश का कोई असर नहीं होता. स्थानीय लोग इसे आस्था से जोड़कर देखते हैं.
यही कारण है कि इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बीकानेर की शेरनी के साथ मारपीट, वीडियो वायरल, पुलिस ने क्या कहा?
ADVERTISEMENT