Six divisional presidents of BJP resigned: राजस्थान में उम्मीदवारों (BJP Candidate List) की पहली लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी में बगावत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पार्टी के कई नेताओं ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर निर्दलीय ताल ठोकने का ऐलान कर दिया है. वहीं अब सांचौर के 8 में से 6 मंडल अध्यक्षों ने एक साथ इस्तीफा देकर बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि सांचौर में बीजेपी ने सांसद देवजी पटेल को टिकट दिया है. लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग देवजी पटेल को टिकट मिलने से नाराज हैं और उनका जमकर विरोध कर रहे हैं. पार्टी के इस फैसले के खिलाफ शनिवार को सांचौर विधानसभा क्षेत्र के 6 मंडल अध्यक्षों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया.
जीवाराम और दानाराम के लिए की टिकट की मांग
सांचौर में बीजेपी से इस्तीफा देने वाले मंडल अध्यक्षों में पुरेंद्र व्यास, सांवलाराम देवासी, डूंगराराम जाट, देवेंद्र सिंह, जैसाराम भील और माधाराम पुरोहित हैं. बताया जा रहा है कि इन सभी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को पत्र भेज दिया है. उनकी मांग है कि पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी और पूर्व बीजेपी प्रत्याशी दानाराम चौधरी को टिकट दिया जाए. हालांकि इस बगावत के बाद पार्टी का क्या फैसला होगा, यह देखने वाली बात होगी.
टिकट मिलने के बाद देवजी पटेल के काफिले पर हुआ था हमला
मालूम हो कि टिकट मिलने के बाद सांसद देवजी पटेल का सांचौर में जमकर विरोध हुआ था. यहां तक कि उनके काफिले पर हमला तक कर दिया गया था. इसमें गाड़ियों पर लाठी-डंडों से तोड़फोड़ हुई थी जिसमें उनका काफी नुकसान हुआ. इस मामले को लेकर पुलिस में एक एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: राजेंद्र राठौड़ की कार्यकर्ताओं से तीखी बहस, गुस्साएं बोले- अभी टिकट लेकर जाओगे क्या?
ADVERTISEMENT