सीएम गहलोत से नाराज महिलाएं बोलीं- हम अपने बच्चों का नाम नहीं रखेंगे अशोक, जानें वजह

Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च को 19 नये जिले बनाने की घोषणा की थी. उसके बाद से ही जालौर के भीनमाल को जिला बनाने की मांग को लेकर लोग लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. कई गांवों से धरने में पहुंची महिलाएं भीनमाल को जिला नहीं बनाने के कारण सीएम गहलोत से कुछ […]

NewsTak

नरेश बिश्नोई

• 12:39 PM • 15 Apr 2023

follow google news

Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च को 19 नये जिले बनाने की घोषणा की थी. उसके बाद से ही जालौर के भीनमाल को जिला बनाने की मांग को लेकर लोग लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. कई गांवों से धरने में पहुंची महिलाएं भीनमाल को जिला नहीं बनाने के कारण सीएम गहलोत से कुछ ज्यादा ही नाराज दिखीं. उन्होंने कहा- अगर मुख्यमंत्री गहलोत भीनमाल को जिला नहीं बनाते हैं तो हम अपने बच्चों का नाम अशोक नहीं रखेंगे.

Read more!

धरने में मौजूद महिलाओं ने सीएम गहलोत को चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि अगर भीनमाल जिला नहीं बना तो हमारे जिन बच्चों का नाम अशोक है उनका भी नाम बदल देंगे. भीनमाल की इन महिलाओं की अनोखी मांग को देखकर अधिकारी भी स्तब्ध रह गये.

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भीनमाल जिला बनाओ संघर्ष समिति के कुछ सदस्य जालौर कांग्रेस नेता पुखराज पाराशर के नेतृत्व मे सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात कर चुके है. इस मुलाकात में गहलोत ने साफ कर दिया था कि आप लोगों ने मेरे से मिलने में देरी कर दी. अगर कुछ समय पहले आ जाते तो आपके भीनमाल को जिला बना दिया जाता.

अब भीनमाल को जिला बनाने की मांग को लेकर भीनमाल के आसपास के लोग भीनमाल मुख्यालय पर लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे है. आज 15वें दिन भी एसडीएम कार्यालय के सामने धरना जारी रहा. 15वें दिन शनिवार को भीनमाल के आसपास के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के सामने धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

यह भी पढ़ें: पायलट के अनशन में इस ताऊ को आया गुस्सा और जा बैठे मंच पर, Video हो रहा वायरल

    follow google newsfollow whatsapp