Rajasthan News: पाली जिले में एक चोर द्वारा मंदिर का दानपात्र चुराने का मामला सामने आया है. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक चोर दबे पांव मंदिर में आता है और दान पात्र उठाकर ले जाता है. इस दौरान चोर ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि पूरा मामला पाली में सुमेरपुर के बलवाना में हनुमान मंदिर का है. जहां एक चोर रात को लोहे का सरिया लेकर दबे पांव आता है और पहले मंदिर का दानपात्र उठाकर बाहर रख आया. फिर वापस आकर भगवान की मूर्ति के सामने लगे ताले को तोड़ने का प्रयास किया. मगर उससे ताला नहीं टूट पाया. वह सामान के साथ मंदिर का दानपात्र चोर ले गया. यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. घटना 14 फरवरी की बताई जा रही है.
दरअसल, गांव में रात को लोग में खेत में चले जाते हैं और समय-समय पर कुछ लोग व्यापार के लिये महानगर चले जाते हैं. ऐसी स्थिति में सर्दी की सूनी रात में देवालय भी सुने हो जाते हैं. वहीं गांव के मंदिर में गार्ड भी सुरक्षा के लिए नहीं होते जिसकी जानकारी चोरों को होती है. इसका फायदा उठाकर चोर दिन में रेकी करते हैं और रात में चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं. ये तो मंदिर ट्रस्ट ने सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे थे वरना वारदात का पता भी नहीं चलता.
ADVERTISEMENT