रात में चेहरे पर कपड़ा बांधकर दबे पांव मंदिर में आया चोर, इस तरह चुराया दानपात्र, देखें सीसीटीवी Video

Rajasthan News: पाली जिले में एक चोर द्वारा मंदिर का दानपात्र चुराने का मामला सामने आया है. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक चोर दबे पांव मंदिर में आता है और दान पात्र उठाकर ले जाता है. इस दौरान चोर ने अपने […]

NewsTak

भारत भूषण जोशी

• 10:54 AM • 15 Feb 2023

follow google news

Rajasthan News: पाली जिले में एक चोर द्वारा मंदिर का दानपात्र चुराने का मामला सामने आया है. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक चोर दबे पांव मंदिर में आता है और दान पात्र उठाकर ले जाता है. इस दौरान चोर ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था.

Read more!

गौरतलब है कि पूरा मामला पाली में सुमेरपुर के बलवाना में हनुमान मंदिर का है. जहां एक चोर रात को लोहे का सरिया लेकर दबे पांव आता है और पहले मंदिर का दानपात्र उठाकर बाहर रख आया. फिर वापस आकर भगवान की मूर्ति के सामने लगे ताले को तोड़ने का प्रयास किया. मगर उससे ताला नहीं टूट पाया. वह सामान के साथ मंदिर का दानपात्र चोर ले गया. यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. घटना 14 फरवरी की बताई जा रही है.

दरअसल, गांव में रात को लोग में खेत में चले जाते हैं और समय-समय पर कुछ लोग व्यापार के लिये महानगर चले जाते हैं. ऐसी स्थिति में सर्दी की सूनी रात में देवालय भी सुने हो जाते हैं. वहीं गांव के मंदिर में गार्ड भी सुरक्षा के लिए नहीं होते जिसकी जानकारी चोरों को होती है. इसका फायदा उठाकर चोर दिन में रेकी करते हैं और रात में चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं. ये तो मंदिर ट्रस्ट ने सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे थे वरना वारदात का पता भी नहीं चलता.

यह भी पढ़ें: पायलट समर्थक विधायक ने इस मुद्दे पर कांग्रेस-बीजेपी को जमकर घेरा, इंद्राज गुर्जर ने की ये मांग, जानें

    follow google newsfollow whatsapp