मलाइका-अर्जुन कपूर और वरुण धवन को रणथंभौर में Tiger ने किया निराश, जानें क्या हुआ?

Sawai Madhopur News: नया साल का जश्न मानाने बॉलीवुड सितारे वरुण धवन, उनकी पत्नी नताशा, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर रणथंभौर आए हैं. वे नए साल पर रविवार शाम की पाली में रणथंभौर नेशनल पार्क में भ्रमण करने निकले. काफी देर तक इंतजार करते रहे पर टाइगर का दीदार नहीं कर पाए. आखिरकार मायूस होकर […]

NewsTak

सुनील जोशी

• 05:28 AM • 02 Jan 2023

follow google news

Sawai Madhopur News: नया साल का जश्न मानाने बॉलीवुड सितारे वरुण धवन, उनकी पत्नी नताशा, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर रणथंभौर आए हैं. वे नए साल पर रविवार शाम की पाली में रणथंभौर नेशनल पार्क में भ्रमण करने निकले. काफी देर तक इंतजार करते रहे पर टाइगर का दीदार नहीं कर पाए. आखिरकार मायूस होकर सभी अपने होटल लौट आए.

Read more!

रविवार को न्यू ईयर सेलिब्रेशन मूड में निकले वरुण धवन, उनकी पत्नी नताशा, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन 3 में गए. इन बॉलीवुड सितारों का उत्साह तब फीका पड़ गया जब टाइगर ने इन्हें दीदार नहीं कराया. काफी मशक्कत के बाद ये अपने होटल में वापस लौट गए.

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शाम की पारी के दौरान जोन तीन में बाघ टी-120, बाघिन एरोहैड व रिद्धी तीनों ही पर्यटकों को नजर आए थे, लेकिन देरी से पहुंचने के कारण इन सितारों को इनमें से किसी का भी दीदार नहीं हो पाया. सुबह की पारी में इन्होंने रणथम्भौर पार्क का भ्रमण नहीं किया और होटल में ही विश्राम किया.सूत्रों की मानें तो आज यानी सोमवार को ये सितारे सुबह की पारी में फिर टाइगर की साइटिंग के लिए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ और कियारा ने जैसलमेर को चुना वेडिंग डेस्टिनेशन, इस दिन लेंगे सात फेरे!

    follow google newsfollow whatsapp