राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा में जमीन अधिग्रहण को लेकर जारी तनाव एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार मामला जिला परिषद की बैठक में गरमाया, जहां सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल और विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने खुले मंच से कलेक्टर टीना डाबी से सवाल दाग दिए. उन्होंने साफ कहा कि एसडीएम कंपनियों की पैरवी छोड़ें और प्रशासन निष्पक्ष भूमिका निभाएं.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
पिछले कई महीनों से शिव विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जमीन अधिग्रहण को लेकर ग्रामीणों और कंपनियों के बीच विवाद चल रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि उचित मुआवजा नहीं मिल रहा और उनकी जमीन जबरन ली जा रही है.
हाल ही में मनिहारी गांव में हुए विरोध प्रदर्शन में पुलिस ने दो माह के बच्चे की मां समेत दो महिलाओं और अन्य लोगों को डिटेन कर लिया. इसके बाद विधायक रविंद्र सिंह भाटी खुद अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. दबाव के बाद पुलिस ने बिना मुकदमा दर्ज किए सभी को रिहा कर दिया.
वीडियो बना पुलिस की किरकिरी की वजह
इस पूरे घटनाक्रम में रामसर SDM और पुलिस की कार्रवाई का एक वीडियो भी वायरल हुआ. इसमें महिलाओं से दुर्व्यवहार के आरोप लगे. इसी वीडियो का जिक्र जिला परिषद की बैठक में भी हुआ.
सांसद ने जताई नाराजगी
बैठक के दौरान सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कलेक्टर से दो टूक कहा,- "एसडीएम कंपनियों की मुनीमगिरी कर रहे हैं. उन्हें स्पष्ट निर्देश दें कि वे निष्पक्ष रहें." विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भी उनका समर्थन किया और कहा- "प्रशासन को जनता के साथ खड़ा रहना चाहिए, न कि कंपनियों के साथ."
IAS टीना डाबी का जवाब
- इस पर कलेक्टर टीना डाबी ने जवाब दिया- "ऐसा कुछ नहीं हो रहा है."
- इसपर सांसद उम्मेदाराम ने कहा, "ऐसा हुआ है और हमारे पास प्रमाण भी हैं."
वायरल वीडियो पर क्या बोलीं टीना डाबी?
जब एक सदस्य ने महिला प्रदर्शनकारियों से जुड़े वीडियो का जिक्र किया जिसे लेकर SDM पर आरोप लगे थे. इसपर कलेक्टर ने कहा कि
"यह वीडियो अधूरा देखा जा रहा है, पूरा वीडियो देखने के बाद ही मूल्यांकन किया जा सकता है. भविष्य में इस तरह की कोई घटना नहीं होगी. प्रशासन संवेदनशील रहेगा. "
यहां देखें वो वीडियो
ADVERTISEMENT