Rajasthan News: कोटा शहर में नगर निगम की टीम से बचकर भागने का प्रयास एक गाय को महंगा पड़ गया. इस दौरान गाय ने पार्क में छलांग लगा दी जिससे वह लोहे के एंगल में फंस गई. गाय बुरी तरह जख्मी हो गई जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया. 1 घंटे तक चले ऑपरेशन में गाय को 20 टांके लगे जिससे उसकी जान बचाई जा सकी.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि पिछले दिनों स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर कोटा शहर में कैटल फ्री अभियान चल रहा है. इसके तहत नगर निगम व यूआईटी टीम ने गायों की धरपकड़ का अभियान चला रखा है. यह हादसा उस समय सामने आया जब गायों को पकड़ने नगर निगम की टीम कोटा के आरके पुरम मैं पहुंची. वहां एक गाय ने निगम की टीम से बचने के लिए पार्क की दीवार पर छलांग लगा दी. इससे उसके पेट में लोहे का एंगल फंस गया जिसके कारण उसका पेट व आंत बाहर आ गई.
बड़ी मशक्कत से लोगों ने गाय को एंबुलेंस के जरिए पशु चिकित्सालय पहुंचाया. वहां गाय का 1 घंटे तक ऑपरेशन चला और उसकी सर्जरी करके 20 टांके लगाए गए तब जाकर गाय की जान बची. इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है कि जिस तरह से निगम का दस्ता बेरहमी से गायों को पकड़ रहा है वह सही नहीं है. इस घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने लापरवाही से गायों को पकड़ने का विरोध जताया. विरोध को देखते हुए नगर निगम व यूआईटी की टीम वहां से चली गई.
यह भी पढ़ें: 26 जनवरी से पहले इन जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
ADVERTISEMENT