Dance In BJP Parivartan Yatra: राजस्थान (Rajasthan News) के भरतपुर (Bharatpur News) जिले में भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा (BJP Parivartan Sankalp Yatra) चल रही है लेकिन इसमें भीड़ नहीं जुट पा रही है. यहां तक कि सभा में कुर्सियां तक खाली रह जाती है. यह बात बीजेपी के लिए बड़ा सिरदर्द बन गई है. इस वजह से भीड़ जुटाने के लिए पार्टी तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, 7 सितंबर को कामा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा पहुंची थी. वहां भगत सिंह चौराहे के पास कामा कस्बे में भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा महिला डांसर बुलाई गई जिसने स्थानीय गानों पर जमकर डांस किया.
कार्यकर्ताओं ने भी महिला डांसर के साथ लगाए ठुमके
कार्यक्रम से पहले महिला डांसर द्वारा किए गए डांस और स्थानीय गानों का लोगों ने खूब लुफ्त उठाया. यहां तक की भाजपा के कार्यकर्ता भी महिला डांसर के साथ डांस करते हुए नजर आए. वीडियो में बीजेपी कार्यकर्ता और लोग महिला डांसर के डांस का लुत्फ उठाने के साथ-साथ मंच पर झूमते हुए साफ नजर आ रहे हैं.
2 सितंबर से शुरू हुई थी बीजेपी की परिवर्तन यात्रा
राजस्थान में बीजेपी 2 सितंबर से परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. यह यात्रा प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी. हालांकि इस यात्रा में भीड़ न जुटना बीजेपी के लिए चिंता का विषय बन गया है. इससे पार पाने के लिए पार्टी तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है.
यह भी पढ़ें: राजेंद्र गुढ़ा थामेंगे नई पार्टी का हाथ? बेटे शिवम के जन्मदिन पर खास मेहमान के आने से बढ़ी सियासी हलचल
ADVERTISEMENT