30,000 रुपये पाने का आज आखिरी मौका, इस योजना के जरिए सरकार दे रही किसानों को लाभ!

राजस्थान के लघु और सीमांत किसानों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने बैलों से खेती करने वालों को 30,000 रुपये का वार्षिक अनुदान देने की योजना शुरू की है.

Rajasthan farmer grant
Rajasthan farmer grant

न्यूज तक

• 12:59 PM • 10 Sep 2025

follow google news

राजस्थान के लघु और सीमांत किसानों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने बैलों से खेती करने वालों को 30,000 रुपये का वार्षिक अनुदान देने की योजना शुरू की है. आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 10 सितंबर है. ऑनलाइन पोर्टल बंद होने से अब केवल ऑफलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे.

Read more!

पारंपरिक खेती को बढ़ावा

राजस्थान सरकार की यह योजना मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 2025-26 बजट में घोषित हुई थी. इसका लक्ष्य पारंपरिक कृषि पद्धतियों को मजबूत करना है. सरकार की ओर से किसानों को मशीनों पर निर्भर न रहने के लिए बैलों से खेत जोतने को प्रोत्साहित किया जा रहा है. ताकि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो. साथ ही, बैलों जैसे मवेशियों का संरक्षण भी हो सके. 

ऑफलाइन आवेदन ही एकमात्र विकल्प

राज किसान पोर्टल अभी निष्क्रिय है. इसलिए आवेदन प्रक्रिया को ऑफलाइन मोड में हो रही है. किसानों को नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में जाकर फॉर्म जमा करना होगा. आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पूरा करें, क्योंकि आज इसके आवेदन की अंतिम तिथि है. 

पात्रता मानदंड

- किसान के पास कम से कम एक जोड़ी स्वस्थ बैल होने चाहिए.
- बैल 15 वर्ष से अधिक उम्र के न हों.
- आवेदन के साथ पशु चिकित्सालय से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लगाना जरूरी.
- किसान के पास खेती योग्य जमीन होनी चाहिए.

आवेदन कैसे करें?

किसान अपने नजदीकी कृषि कार्यालय जाकर फॉर्म ले सकते हैं और जरूरी दस्तावेज के साथ स्वास्थ्य प्रमाण पत्र और जमीन के कागजात जमा करवाने के बाद इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. 

    follow google news