आज गुरुवार (22 फरवरी) है. आज राजस्थान के जयपुर, अलवर और भरतपुर समेत 10 जिलों में बारिश होने की संभावना है. इस लाइव ब्लॉग में आप प्रदेश की हर घटनाओं का लाइव अपडेट यहां पढ़ेंगे. प्रदेश का मौसम हो या सरकार के बड़े फैसले, बड़े बयान, राजनैतिक हलचल, क्राइम और प्रदेश की जनता के लिए उनके काम की खबरें भी यहां एक ही न्यूज लिंक पर मिलती रहेंगी.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 09:47 PM • 22 Feb 2024
किरोड़ी मीणा क्यों कह रहे कि दे दूंगा इस्तीफा!
kirodi lal meena: महिला मित्रों के साथ पुलिस के व्यवहार पर बोले किरोड़ी. साथ ही ये भी कहा कि जरूरत पड़ी तो इस्तीफा दे दूंगा. यहां क्लिक करके पढ़िए पूरा मामला
- 07:31 PM • 22 Feb 2024
dholpur weather: धौलपुर में होने लगी बारिश
Jaipur and dholpur Weather Forecast Today: धौलपुर में बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने धौलपुर के अलावा झुंझुनू, जयपुर, दौसा, करौली, सीकर, नागौर, अलवर, भरतपुर और आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी के साथ ही हल्की बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा वज्रपात की भी संभावना बताई गई है.
- 05:22 PM • 22 Feb 2024
युवा विधायक रविंद्र सिंह भाटी और MLA प्रियंका की ये तस्वीर चर्चा में
This picture of Ravindra Singh Bhati and Dr. Priyanka Chaudhary is in discussion: युवा विधायक रविंद्र सिंह भाटी और बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी की एक तस्वीर काफी चर्चा में है. माना जा रहा है कि दोनों विधायक लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरा मामला...
- 03:42 PM • 22 Feb 2024
केंद्र सरकार पर डोटारसरा का आरोप- इन्होंने EVM सेटिंग कर रखी है
Rajasthan Congress President Govind Singh Dotasara angry at Modi government: पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा सालासर से बीदासर जाते समय रूके और पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान पत्रकारों ने जब डोटासरा से BJP इस बार 400 सीटों का आंकड़ा पार करने का दावा कर रही है. इस पर डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे पहले से ही घोषणा करते हैं. इसका मतलब इन्होंने ईवीएम सेटिंग कर रखी है. .... इनपुट: विजय चौहान.
- 03:32 PM • 22 Feb 2024
जयपुर, भरतपुर समेत 10 जिलों में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में झुंझुनू, जयपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सीकर, नागौर, अलवर और भरतपुर समेत 10 जिलों में बिजली कड़कने के साथ बारिश होने की संभावना है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल
ADVERTISEMENT