टोंक के BLO का निराला अंदाज वायरल, 15 दिन पहले ही निपटा डाला 100% SIR टास्क, अपनाया ये अनोखा फॉर्मूला

टोंक के बीएलओ रतन लाल जाट अपने अनोखे अंदाज़ के कारण चर्चा में हैं. जहां कई जिलों में बीएलओ दबाव झेल रहे हैं, वहीं रतन लाल ने एसआईआर प्रक्रिया का काम 15 दिन पहले पूरा कर दिया.

tonk blo
tonk blo

मनोज तिवारी

follow google news

राजस्थान में चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया चल रही है. यह 4 दिसंबर तक चलेगी. कई जगह BLO पर दबाव की खबरें आ रही हैं तो कई जगहों से आत्महत्या की खबरें भी आ रही हैं. कुछ पर लापरवाही के चलते विभाग ने नोटिस दे दिए. वहीं टोंक से एक अलग ही तस्वीर सामने आई है. यहां निवाई विधानसभा के डारडा तुर्की ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 71 के बीएलओ रतन लाल जाट अपने अनोखे अंदाज के चलते चर्चा में आ गए हैं.

Read more!

रतन लाल जाट ने SIR प्रक्रिया का अपना टास्क लगभग 15 दिन पहले ही पूरा कर लिया. उन्होंने बताया कि उनके बूथ के 902 मतदाताओं में से 875 के फॉर्म भरकर मैपिंग पूरी हो चुकी है, बाकी भी एक-दो दिन में पूरा हो जाएगा. वह कहते हैं, यह काम घर की शादी जैसा है. सरकारी नहीं मानते. दिन-रात लगे रहते हैं.

खेत में गड्ढा खोदने लगा बीएलओ

एक बार रतनलाल SIR के कामकाज के लिए ककराज खुर्द गांव में गए हुए थे. जब वह एक ग्रामीण से फॉर्म भरने की बात कहने लगे तो ग्रामीण ने उनसे कहा कि फॉर्म भरने से क्या मिलेगा, मैं तो गड्ढा खोदकर मजदूरी कमाऊंगा.

जब ग्रामीण बार-बार समझाने के बाद भी तैयार नहीं हुआ तो रतन लाल जाट ने उसके हाथ से कुदाल छीनकर खुद गड्ढा खोदना शुरू कर दिया. रतनलाल बताते हैं कि वे SIR काम के लिए उसके पास कई बार जा चुके हैं और यह प्रक्रिया पूरी करना जरूरी है. लेकिन आज मिलने पर भी वह बहाने बना रहा है.

'यह काम विवाह जैसा… मजा आता है' 

राजस्थान तक से बातचीत में रतन लाल जाट ने कहा कि SIR प्रक्रिया को वे किसी सरकारी बोझ की तरह नहीं देखते. उनके अनुसार, यह काम घर में होने वाले विवाह जैसा है, जिसमें हर कदम दिलचस्प होता है.

उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में इन दिनों खेती का समय है, इसलिए वे कभी खेतों में जाकर, तो कभी रात को गांवों में पहुंचकर लोगों के फॉर्म भरवा रहे हैं.

देखिए वीडियो

 

    follow google news