टोंक: मिनी गोवा में सैर कर रहे यात्रियों से भरी नाव पलटी, 7 लोग थे सवार, जेईएन और नाविक लापता

Tonk: टोंक जिले बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में देर शाम एक नाव पलटने का मामला सामने आया है. जहां देर शाम मिनी गोवा से सुजानपुरा टापू के लिये गए सात लोगों से भरी नाव पलट गई. नाव पलटने का कारण बांध के पानी में उठी तेज लहरों को बताया जा रहा है. नाव में […]

टोंक: मिनी गोवा में सैर कर रहे यात्रियों से भरी नाव पलटी, 7 लोग थे सवार, जेईएन और नाविक लापता

टोंक: मिनी गोवा में सैर कर रहे यात्रियों से भरी नाव पलटी, 7 लोग थे सवार, जेईएन और नाविक लापता

मनोज तिवारी

07 May 2023 (अपडेटेड: 07 May 2023, 04:03 AM)

follow google news

Tonk: टोंक जिले बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में देर शाम एक नाव पलटने का मामला सामने आया है. जहां देर शाम मिनी गोवा से सुजानपुरा टापू के लिये गए सात लोगों से भरी नाव पलट गई. नाव पलटने का कारण बांध के पानी में उठी तेज लहरों को बताया जा रहा है.

Read more!

नाव में नाविक के अलावा टोडारायसिंह पंचायत समिति में तैनात जेईएन मोहसिन उनकी पत्नी शाहिस्ता व साली का परिवार सवार था. नाव सवार सात लोगों में से 5 लोगों को मछुआरों द्वारा जीवित बचा लिया गया है. जबकि नाविक व जेईन मोहसिन की तलाश के लिये सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

असुरक्षित नाव में जा रहे थे जेईएन व परिजन

टोडारायसिंह थाना पुलिस के अनुसार जेईएन मोहसिन, उनकी पत्नी शाहिस्ता, साली शगुफ्ता, साढ़ू तालिब, साली की 13 वर्षीय बेटी आफरा व 5 वर्षीय कबीर नाव में सवार होकर मिनी गोवा से बांध के बीच स्थित टापू सुजानपुरा पर सैर सपाटे के लिये जा रहे थे. नाव बद्री लाल नामक युवक चला रहा था.

बांध के बीच तेज हवा से उठी लहरों ने नाव को डुबोया

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मोहसिन ने मछली ठेकेदार को मोबाईल पर बताया कि तेज हवा से बांध के पानी में तेज लहरें उठ रही है और नाव को खतरा हो चला है. ठेकेदार ने मदद मांगे जाने पर तुरंत ही कुछ मछुआरों को अपनी नाव से मदद के लिये रवाना किया लेकिन मदद के लिये गये मछुआरों की आंखों के सामने नाव पानी में पलट गयी. मछुआरों ने फुर्ती दिखाते हुए जेईएन की पत्नी, साली, साली के पति व उसके दो बच्चों को जिंदा बचा लिया जबकि नाविक व जेईएन का कोई भी पता नहीं चल सका है. सर्च ऑपरेशन जारी है.

जिंदा बचाये गये पांच लोगों को टोडारायसिंह सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिये भर्ती कराया गया है.हादसे को देखने वाले परिवार के सदस्य इतने सहमे हुए हैं कि वे कुछ बोल तक नहीं पा रहे हैं.

मौके पर अधिकारी मौजूद

इस घटना की सूचना मिलते ही टोडारायसिंह एसडीएम नेहा मिश्रा, तहसीलदार, विकास अधिकारी के अलावा एएसपी मालपुरा राकेश बैरवा व सीओ सुशील मान मौके पर मौजूद हैं. मछली ठेकेदार के मोटर बोट स्थानीय मछुआरों के सहयोग से डूबे दोनों व्यक्तियों की तलाश जारी है. जेईन मोहसिन जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र के निवासी है.

दो माह पहले भी हो चुकी ऐसी घटना 

बताया जाता है कि जिस जगह यह नाव हादसा हुआ. वहीं दो माह पूर्व भी मछुआरों की एक नौका डूबने से उसमे सवार बिहार निवासी तीन मछुआरों की मौत हो गयी थी. तीनों के शव एसडीआरएफ द्वारा लगभग 5 दिनों की मशक्कत के बाद ढूंढ निकाले गये थे.

    follow google newsfollow whatsapp