आदमी की जब जान पर बात आती है तो उसे ऊपर भगवान और धरती पर डॉक्टर ही दिखाई देता है. इंसान डॉक्टर को ही भगवान का रूप मानकर वहां इलाज के लिए जाता है और कई बार तो डॉक्टर के सामने गिड़-गिड़ाने तक लगता है. लेकिन आपने कभी सोचा है कि अगर वहीं डॉक्टर इलाज के बजाय आपको तंग करने लगे तो फिर क्या होगा? यह सवाल इसलिए है क्योंकि राजस्थान के टोंक जिले के सआदत अस्पताल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो कि हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां एक डॉक्टर अस्पताल तो गए लेकिन नशे में धुत होकर और फिर वहां जाकर लोगों पर रौब झाड़ने लगे की मैं डॉक्टर हूं.
ADVERTISEMENT
डॉक्टर साहब का जब मन नहीं भरा तो वार्ड में सबके सामने जहां पुरुष-महिलाएं, मरीज मौजूद थे वहीं पर पैंट खोलकर पेशाब भी करने लगे. डॉक्टर साहब के इस हाई-वोल्टेज ड्रामा का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लेकिन अस्पताल के पीएमओ ने अभी तक डॉक्टर साहब पर कोई कार्रवाई नहीं की है और गजब का तर्क दे रहे है. आइए विस्तार से जानते हैं इस मामले की पूरी कहानी.
नशे में धुत डॉक्टर जमीन पर गिरा
यह मामला टोंक के सआदत अस्पताल का है. यहां अनुराग शर्मा सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पोस्ट पर है. अनुराग शर्मा फिलहाल छुट्टी पर थे लेकिन फिर भी अस्पताल पहुंच गए. जब वे अस्पताल पहुंचे तो नशे में धुत थे और चलते वक्त उनका पैर भी लड़खड़ा था. किसी भी तरह वे वार्ड में दाखिल हुए और वहां मौजूद मरीजों के परिजन पर डॉक्टर होने का रौब झाड़ने लगे. इसी बीच मरीजों के परिजन उनकी हालात को देखकर घबरा गए कि कहीं कोई गलत दवा या इंजेक्शन ना लगा दें.
लेकिन जब तक कुछ होता अनुराग शर्मा जमीन पर धड़ाम से गिरे. लेकिन अनुराग शर्मा नीचे गिरने के बाद भी नहीं रुके और सारी हदें पार करते हुए वार्ड में सभी के सामने पैंट खोलकर पेशाब करने लगे. इसे देख वार्ड में मौजूद महिलाएं शर्म के मारे वहां से भाग खड़ी हुईं, लेकिन डॉक्टर साहब तो बेशर्म ठहरे और वहीं पड़े रहे.
व्हील चेयर से ले जाए गए अनुराग शर्मा
वार्ड के अंदर डॉक्टर का हाई-वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. फिर वार्ड में भर्ती रोगी के परिजनों ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को इस मामले की जानकारी दी, तब आनन-फानन में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल पहुंचने के बाद अनुराग शर्मा को बाहर ले जाने के लिए उठाया गया लेकिन वह चलने की हालात में ही नहीं थे. फिर उनके लिए व्हील चेयर लाया गया और उन्हें उस पर बिठाकर बाहर ले जाया गया. इस दौरान भी अनुराग शर्मा कुछ बड़बड़ाते दिखे. फिलहाल इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मरीजों के परिजन ने जताई आपत्ति
वहीं इस मामले के बाद मरीजों के परिजन ने भी इस मामले में आपत्ति जताई है. एक मरीज के परिजन ने कहा कि, जब डॉक्टर बवाल मचा रहे थे तब मैंने वहां कंपाउंडर को डॉक्टर साहब को रोकने के लिए कहा तो उसने कहा कि साहब ने पी रखा है, हम क्या ही बोले? तो वहीं एक मरीज के महिला परिजन ने कहा कि डॉक्टर साहब ने सारी हदें पार कर दी और सबके सामने ही पेशाब करना शुरू कर दिया. यह भी नहीं देखा की वहां महिलाएं भी है.
अभी तक नहीं हुआ डॉक्टर का मेडिकल चेकअप
वहीं इस मामले में जब अस्पताल के पीएमओ हनुमान प्रसाद बैरवा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, डॉक्टर अनुराग शर्मा तो छुट्टी पर थे और ऐसे में यह उनका निजी मामला है. उन्होंने आगे कहा कि वो घर जाकर सो गए थे और अगर जरूरत पड़ी तो उनका मेडिकल चेकअप करा लेंगे.
लेकिन जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसे देखने के बाद अब सआदत अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज और परिजन इस बात से काफी डरे हैं कि कहीं फिर से कोई और डॉक्टर उनके साथ कोई ऐसी वैसी हरकत ना कर जाए.
यहां देखें वीडियो
ADVERTISEMENT

