टोंक: खाटूश्याम जी के दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं की वैन खड़े कंटेनर में घुसी, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Tonk: टोंक जिले में गुरुवार सवेरे हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. घटना टोंक-देवली एनएच 52 पर देवड़ावास मोड़ के पास सुबह 5.30 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. जहां खाटूश्याम जी के दर्शन के बाद वापिस […]

NewsTak

मनोज तिवारी

02 Mar 2023 (अपडेटेड: 02 Mar 2023, 05:42 AM)

follow google news

Tonk: टोंक जिले में गुरुवार सवेरे हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. घटना टोंक-देवली एनएच 52 पर देवड़ावास मोड़ के पास सुबह 5.30 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. जहां खाटूश्याम जी के दर्शन के बाद वापिस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी वैन सड़क किनारे खड़े कंटेनर के पीछे से जा टकराई.

Read more!

भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही घाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वैन में बुरी तरह से फंसे चार घायलों को जिला मुख्यालय के सआदत अस्पताल लाया गया. जहां वैन चालक की भी मौत हो गई. जबकि तीन घायलों में से एक युवती को जयपुर के लिये रैफर कर दिया गया है.

मृतकों में देवली निवासी दंपती मनीष शर्मा व उनकी पत्नी इंदू शर्मा, मनीष शर्मा का छोटा भाई अमित शर्मा व अजमेर जिले के रामसर गांव का निवासी वैन चालक रवि कुमार शामिल है. घायलों में देवली निवासी अंशुल जैन व केकड़ी निवासी नीलेश शर्मा शामिल है. जयपुर रैफर की गई घायल दीपाली शर्मा घटना में मारे गये दंपति की पुत्री है. दुर्घटना में मृत मनीष शर्मा, अमित शर्मा व रवि कुमार का शव दूनी सीएचसी पर रखवाया गया है. जबकि इंदू शर्मा का शव मुख्यालय के सआदत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

घटना के बाद घाड़ थाना पुलिस के अलावा सीओ देवली सुरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का जायज़ा लिया. पुलिस ने कंटेनर ट्रक को सीज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मनीष शर्मा की माता भी उनके साथ थी लेकिन संयोग से वे जयपुर ही रूक गई थी. वैन में सवार सभी श्रद्धालु बीती रात लगभग ग्यारह बजे खाटू श्याम स्थित किसी भंडारे से भोजन प्रसादी के बाद देवली के लिये रवाना हुए थे. घायल नीलेश शर्मा ने बताया कि घटना के समय सभी लोग गहरी नींद में थे.

एबी डिविलियर्स की तरह शॉट मारने वाली आदिवासी बच्ची का मिला बड़ा सम्मान, देखें

    follow google newsfollow whatsapp