Top Medical Colleges in India 2024: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में राजस्थान का ये College शुमार

Top 15 Medical Colleges in India 2024 full list: इंडिया टुडे ने देश के टॉप 25 मेडिकल कॉलेजों की सूची जारी की है. इसमें 7 पैरामीटर्स पर कॉलेजों की रैंकिंग तय की गई. इसमें राजस्थान का भी एक मेडिकल कॉलेज है.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

राजस्थान तक

27 Jun 2024 (अपडेटेड: 28 Jun 2024, 06:55 PM)

follow google news

Top 15 Medical Colleges in India 2024 full list: देशभर में 12th का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स मेडिकल, इंजीनियरिंग, डेंटल, साइंस में ग्रेजुएशन, आर्ट्स में ग्रेजेशन, एलएलबी में एडमिशन लेकर अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं. उनके सामने सबसे बड़ी दुविधा ये है कि उन्हें किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहिए. छात्र-छात्राओं की की इस दुविधा में उनकी मदद के लिए इंडिया टुडे ने देश के 25 कॉलेजों की लिस्ट जारी की है. हम आपको देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों की पूरी लिस्ट यहां दे रहे हैं जिमें राजस्थान के जोधपुर में स्थित AIIMS भी है. 

Read more!

इंडिया टुडे (India Today released the list of TOP-10 medical colleges) ने अलग-अलग 7 पैरामीटर्स पर इनकी रैंकिंग तय की है. हर साल की तरह इस बार भी भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज की रैंकिंग रैंकिंग जारी कर दी गई है. इस बार राजस्थान के एक ही मेडिकल कॉलेज को इस लिस्ट में जगह मिली है जबकि साल 2023 की रैंकिंग में दो राजस्थान के दो मेडिकल कॉलेज थे. 

जोधपुर AIIMS की रैंकिंग उछली, SMS हुआ लिस्ट से बाहर

साल 2024 की टॉप कॉलेजों की रैंकिंग में जोधपुर AIIMS (जोधपुर ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) 14वें नंबर पर है. वहीं साल 2023 में जोधपुर एम्स 19वें नंबर था. हालांकि साल 2023 में SMS मेडिकल कॉलेज (सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज) 15वें नंबर था. इस बार एसएमएस मेडिकल कॉलेज टॉप 25 की लिस्ट से बाहर हो गया है. 

    follow google newsfollow whatsapp