'हिरोइन बनाने का सपना दिखाकर 300 लड़कियों को फंसाया', कोटा से चला रहा था 'फरेब का धंधा', ऐसे हुआ पर्दाफाश

कोटा के दीपक मीणा ने फर्जी कास्टिंग कंपनियां बनाकर सोशल मीडिया पर करीब 300 लड़कियों को फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर ठगा. इस फरेब का खुलासा एक युवक की ईमानदारी से हुआ, ना कि किसी पीड़िता की शिकायत से.

कोटा में चला रहा था फरेब का धंधा
कोटा में चला रहा था फरेब का धंधा

चेतन गुर्जर

10 Oct 2025 (अपडेटेड: 10 Oct 2025, 11:16 AM)

follow google news

कहते हैं लालच का कोई अंत नहीं होता और इसमें बड़े-बड़े समझदार लोग भी फंस जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ कोटा के एक गांव में. दरअसल कोटा के एक गांव में बैठकर दीपक मीणा नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर लड़कियों को हिरोइन और मॉडल बनाने का सपना दिखाता रहा, और देशभर की लगभग 300 लड़कियों को अपने जाल में फंसा लिया.

Read more!

दीपक मीणा, कोटा के बूढ़ादीत इलाके के झारगांव गांव का रहने वाला है. वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए मुंबई गया था, लेकिन वहां जाकर उसने जो उसने जो खेल शुरू किया वो काफी खतरनाक निकला. उसने हिरोइन या मॉडल बनने की चाह रखने वाली लड़कियों को मॉडलिंग और फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर लड़कियों से संपर्क करना शुरू किया. इसके लिए उसने दो फर्जी कास्टिंग कंपनियां बनाई White Studio Casting और 2000 Casting Company. दोनों कंपनियों के सोशल मीडिया पेज इतने प्रोफेशनल बनाए गए थे कि किसी को शक ही नहीं हुआ.

पेजों पर थे हजारों फॉलोअर्स

इन पेजों पर हजारों फॉलोअर्स थे. जिसके बाद लड़कियां इनसे खुद जुड़ने लगीं क्योंकि हर किसी को ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाने का सपना होता है. दीपक ने बस इसी सपने को हथियार बनाया. कोई हिरोइन बनने की चाह में तो कोई सीरियल में काम करने की उम्मीद में. कोई बस मुंबई पहुंचने के लिए उसके संपर्क में आ गई.

लेकिन दीपर की हकीकत तो कुछ और ही थी. वहां ना कोई असली कास्टिंग होती थी और ना ही कोई फिल्मी ऑफर. दीपक सिर्फ लड़कियों का इस्तेमाल करता था, कुछ से पैसे ठगता, कुछ को इमोशनल तौर पर फंसा लेता.

एक लड़की ने भी नहीं की शिकायत

हैरानी की बात ये है कि इस पूरे मामले का खुलासा एक लड़की की शिकायत से नहीं, बल्कि एक लड़के की ईमानदारी से हुआ. समीर, जो एक ई-मित्र केंद्र चलाता है, उसे जब पता चला कि दीपक उसके खाते और दुकान के जरिए लेन-देन किया जा रहा है तो वह सीधे कोटा पुलिस के पास पहुंच गया. साइबर सेल ने जब जांच की तो सारा खेल सामने आ गया.

दीपक पिछले कुछ सालों से यही फरेब कर रहा था. सोशल मीडिया को उसने अपना शिकार ढूंढ़ने का तरीका बना लिया था. लड़कियों को सपने दिखाकर वो उनके साथ धोखा करता, और फिर आगे बढ़ जाता.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में गुलाबी ठंड की शुरुआत, अगले सप्ताह बदलेगा मौसम, IMD का नया अपडेट आया 

    follow google news