उदयपुर: मंच पर एक स्टूडेंट ने CM गहलोत से पूछा ऐसा सवाल, अचरज में पड़ गए मुख्यमंत्री, देखें

Udaipur: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जन्मदिन के मौके पर मेवाड़ के दौरे पर रहे. नगर निगम के पं.दीनदयाल सभागार में प्रतिभावान जनजाति विद्यार्थियों से सीएम गहलोत संवाद किया. इस दौरान एक छात्रा ने मुख्यमंत्री गहलोत से एक ऐसा सवाल पूछा कि वह भी अचरज में पड़ गए. सीएम गहलोत से छात्रा ने पूछा कि […]

NewsTak

Satish Sharma

04 May 2023 (अपडेटेड: 04 May 2023, 08:12 AM)

follow google news

Udaipur: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जन्मदिन के मौके पर मेवाड़ के दौरे पर रहे. नगर निगम के पं.दीनदयाल सभागार में प्रतिभावान जनजाति विद्यार्थियों से सीएम गहलोत संवाद किया. इस दौरान एक छात्रा ने मुख्यमंत्री गहलोत से एक ऐसा सवाल पूछा कि वह भी अचरज में पड़ गए.

Read more!

सीएम गहलोत से छात्रा ने पूछा कि क्या वास्तव में जादूगर है. एक बार सवाल सुनकर गहलोत छात्रा की तरफ देखने लगे लेकिन बाद में मुस्कुराते हुए, उन्होंने जवाब दिया. सीएम गहलोत ने कहा कि मेरे पिता जादूगर भी थे, उन्हें जादू का शौक भी था. उनके साथ मुझे कई विदेश की यात्रा करने का भी मौका मिला.

इस दौरान सीएम ने कहा कि मैंने ज्यादा जादू नहीं किया लेकिन कभी-कभी जादू किया. सीएम गहलोत ने जादू का उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने जो बजट पेश किया तो लोगों ने पूछा यह लागू कैसे होगा तो मैंने जवाब दिया. बजट जादू से लागू होगा, हालांकि इस दौरान कई छात्राओं ने कहा कि मुख्यमंत्री से संवाद कर उन्हें बड़ी प्रसन्नता हुई.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र कोटड़ा में अपना 72वां जन्मदिन मनाया. कोटड़ा पहुंचने पर आदिवासी युवक-युवतियों ने पारंपरिक नृत्य-गीतों की प्रस्तुति से गहलोत की अगवानी की. मेवाड़ के आदिवासी अंचल में उनके बर्थडे मनाने के अंदाज ने हर किसी को चौंकाया.

वहीं अपनी यात्रा के दौरान सीएम कोटड़ा के घाटा गांव में धर्माराम गरासिया के घर पहुंचे. यहां आदिवासी परिवार के घर पर मुख्यमंत्री ने लपसी और पकोड़े खाए. जब वो कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो हाथ में तख्तियां लिए लोगों ने जन्मदिवस की बधाई दी. इस मौके पर कोटड़ा के घाटा गांव में महंगाई राहत केंद्र का अवलोकन भी किया. यहां शिविर में लाभार्थियों से संवाद किया.

    follow google newsfollow whatsapp