उदयपुरः मोबाइल से कोड स्कैन करते वक्त हुई गलतफहमी! युवक चली गई जान

A youth murder in udaipur: उदयपुर (udaipur news) के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में सोमवार को एक युवक की चाकू मार कर हत्या (murder) कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जब पड़ताल की तो इसके पीछे हैरान करने वाली वजह सामने आई. जहां […]

NewsTak

Satish Sharma

11 Aug 2023 (अपडेटेड: 11 Aug 2023, 05:01 PM)

follow google news

A youth murder in udaipur: उदयपुर (udaipur news) के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में सोमवार को एक युवक की चाकू मार कर हत्या (murder) कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जब पड़ताल की तो इसके पीछे हैरान करने वाली वजह सामने आई. जहां एक ऑनलाइन पेमेंट करने के दौरान गफलत हुई और विवाद के दौरान व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया.

Read more!

एसपी भुवन भूषण यादव ने बतायाकि ट्रांसपोर्ट नगर के बाहर वीरेंद्र सिंह की चाकू से हत्या कर के मामले में थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने आसपास 100 से अधिक सीसीटीवी और अन्य साक्ष्य जुटाए. जिसके आधार पर एक ग्रे कलर की अल्टो कार संदिग्ध लगने पर उसकी खोजबीन की. जांच में पता चला कि 2022 में कपासन थाने में कार नारकोटिक्स विभाग ने पकड़ी थी और ये कार कपासन के विनोद लोहार की है. पुलिस वहां पहुंची तो उसने अपनी कार साथी के यहां कार छुपा दी.

पुलिस ने राजू वैष्णव को भी गिरफ्तार किया और पूछताछ करने पर गोपाल सोनी निवासी अकोला, लोकेंद्र सिंह पंवार के साथ इस मामले में वारदात को अंजाम देना सामने आया. पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बताया कि आरोपी रात के समय अल्टो कार से चित्तौड़ की ओर जा रहे थे कि ट्रांसपोर्ट नगर के बाहर एक दुकान खुली हुई नजर आई. दुर्गाशंकर सिगरेट लेने के लिए पहुंचा तो वहां वीरेंद्र सिंह भी खड़ा था.

आरोपियों पर दर्ज है चोरी और एनडीपीएस एक्ट के केस

जिस पर दुर्गाशंकर ने सिगरेट लेने के बाद ऑनलाइन पेमेंट के लिए मोबाइल बाहर निकाला तो वीरेंद्र सिंह के मन में सवाल पैदा हुआ कि ये उसका वीडियो क्यों बना रहा है? इस बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया. कार में बैठे दुर्गाशंकर के अन्य दोस्त विनोद, लोकेंद्र, गोपाल को भी बुलाया और मृतक वीरेंद्र को चाकू मार दिया. बाद में चाकू मारकर मंगलवाड होते हुए चित्तौड़ की तरफ चले गए और कार को अपने दोस्त के रिश्तेदार राज वैष्णव के यहां छुपा दी. पुलिस ने विनोद लोहार, राज वैष्णव गोपाल सोनी दुर्गा दास वैष्णव और लोकेंद्र सिंह पंवार को गिरफ्तार किया है. एसपी यादव ने बताया कि गोपाल सोनी के खिलाफ आकोला थाना में एक चोरी का मामला दर्ज है, वहीं, विनोद लोहार के खिलाफ कपासन थाना में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है। राजू वैष्णव के खिलाफ भी थाने में मामला दर्ज है,

    follow google newsfollow whatsapp