उदयपुर: घूसखोर ASP दिव्या मित्तल के रिसोर्ट पर पुलिस की रेड, बिना लाइसेंस परोसी जाती थी अंग्रेजी शराब

ASP Divya Mittal: घूसखोरी मामले में गिरफ्तार SOG ASP दिव्या मित्तल के उदयपुर शहर के निकट चिकलवास में स्थित फार्म हाउस व नेचर हिल रिसोर्ट से भारी मात्रा में पुलिस ने शराब बरामद की है. इस रिसोर्ट का संचालन उदयपुर पुलिस से बर्खास्त पुलिसकर्मी सुमित कुमार कर रहे थे. जो रिश्वत मामले में दलाल भी […]

NewsTak

Mahendra Bansrota

• 01:51 AM • 19 Jan 2023

follow google news

ASP Divya Mittal: घूसखोरी मामले में गिरफ्तार SOG ASP दिव्या मित्तल के उदयपुर शहर के निकट चिकलवास में स्थित फार्म हाउस व नेचर हिल रिसोर्ट से भारी मात्रा में पुलिस ने शराब बरामद की है. इस रिसोर्ट का संचालन उदयपुर पुलिस से बर्खास्त पुलिसकर्मी सुमित कुमार कर रहे थे. जो रिश्वत मामले में दलाल भी है. अंबामाता पुलिस ने सुमित और दिव्या मित्तल के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 27 बोतल बियर 40 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की है.

Read more!

रिसोर्ट के मालिक दिव्या मित्तल ने आबकारी विभाग से शराब बिक्री के लिए कोई लाइसेंस नहीं ले रखा था. यह अवैध रूप से रिसोर्ट में रखकर आने वाले पर्यटकों को परोसी जाती थी. इसी रिसोर्ट में एएसपी दिव्या मित्तल के कहने पर मादक पदार्थ तस्करी मामले में दलाल सुमित कुमार ने परिवादी को बुलाया था और उसे डरा धमका कर 2 करोड़ की रिश्वत मांगी थी. इससे पहले इसी दलाल ने दिव्या मित्तल के लिए 25 लाख रुपए की पहली किस्त मांगी थी, जिससे वह अजमेर जाकर दिव्या मित्तल को देने वाला था.

गौरतलब है कि सोमवार को एसीबी टीम ने अजमेर एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल को उत्तर प्रदेश के एक दवा कारोबारी से 2 करोड़ रुपए की घूस मांगे जाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. फिलहाल गिरफ्तार की गई एएसपी दिव्या 3 दिन की पुलिस रिमांड पर है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस लगातार दिव्या के ठिकानों को पता लगाकर छानबीन में जुटी है.

आनासागर लेक में 2 करोड़ की घूस में आरोपी ASP दिव्या मित्तल का मोबाइल खोज रही ACB, जानें क्यों?

    follow google news